दिल्ली

delhi

कर्नाटक : के. अन्नामलाई ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

By

Published : Aug 25, 2020, 5:10 PM IST

भाजपा महासचिव और कर्नाटक व तमिलनाडु के प्रभारी पी मुरलीधर राव, तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरूगन और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में अन्नामलाई ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. बता दें वह कृषक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पृष्ठभूमि बहुत अच्छी रही है. उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद प्रबंधन की पढ़ाई की और फिर आईपीएस के लिए चुने गए.

Former IPS officer Annamalai
पूर्व आईपीएस अधिकारी के. अन्नामलाई

नई दिल्ली : तमिलनाडु मूल के कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी के अन्नामलाई ने मंगलवार को यहां भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

भाजपा महासचिव और कर्नाटक व तमिलनाडु के प्रभारी पी मुरलीधर राव, तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरूगन और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में अन्नामलाई ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कर्नाटक में नौ वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद अन्नामलाई ने पिछले साल मई महीने में पुलिस सेवा से त्याग पत्र दे दिया था. उस वक्त वह बेंगलुरू (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त थे.

बीजेपी में शामिल हुए के. अन्नामलाई.

सदस्यता ग्रहण करने के बाद के. अन्नामलाई ने कहा कि अगर पार्टी अनुमति देती है तो विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.

तमिलनाडु के करूर में जन्मे 2011 बैच के इस पूर्व आईपीएस अधिकारी के कर्नाटक के उडुपी जिले के कारकला के सहायक पुलिस अधीक्षक और उडुपी और चिकमंगलूर के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यकाल को याद किया जाता है. राव ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वह कृषक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पृष्ठभूमि बहुत अच्छी रही है. उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद प्रबंधन की पढ़ाई की और फिर आईपीएस के लिए चुने गए.

राव ने कहा कि देश के हर राज्यों की तरह तमिलनाडु में भाजपा मजबूत हो रही है. वहां भी समाज के विभिन्न वर्गों में और अलग-अलग क्षेत्र के लोगों में भाजपा के प्रति आकर्षण बढ़ा है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने, संवैधानिक मूल्यों की स्थापना करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए अन्नामलाई भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अन्नामलाई ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details