चेन्नई : भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. एक साल पहले उन्होंने यह कहते हुए सिविल सेवा की नौकरी छोड़ दी थी कि भारतीय लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे के साथ समझौता किया जा रहा है.
सेंथिल ने यहां कांग्रेस मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के एस अलागिरी, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश गुंडूराव तथा कांग्रेस सचिव संजय दत्त एवं सिरिवेल्ला प्रसाद मौजूद थे.
41 वर्षीय सेंथिल 2009 बैच के कर्नाटक कैडर के प्रशासनिक सेवा में अधिकारी थे.