दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब 2003 में आडवाणी ने इस बड़े काम के लिए जेटली को भेजा था छत्तीसगढ़

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे. आज उनके निधन पर देश उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है. पढ़ें जेटली से जुड़े

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली

By

Published : Aug 24, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:16 AM IST

नई दिल्ली/ रायपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है. जेटली ने 66 साल की उम्र दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे.

  • साल 2003 में छत्तीसगढ़ में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उनकी अहम भूमिका थी.
  • विधायक खरीद फरोख्त मामले को हैंडल करने के लिए तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्र से जेटली को छत्तीसगढ़ भेजा था.
    पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व पार्टी सदस्य
  • जेटली ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर पूरे मामले को उजागर किया था.
  • विधायक खरीद फरोख्त मामले में पूर्व सीएम अजीत जोगी और पी आर खुंटे ने आदिवासी विधायकों को तोड़ कर, भाजपा को अल्पमत में लाने की कोशिश की थी. जोगी नई सरकार बनाने की कवायद में थे.

पढ़ें:हरिद्वार में बेहोश होकर गिर गए थे जेटली, तब चला था कैंसर का पता

  • इस मामले का खुलासा तत्कालीन भाजपा नेता वीरेंद्र पांडेय ने किया था और आलाकमान को जानकारी दी थी.
  • इस जानकारी के आधार पर आडवाणी ने जेटली को छत्तीसगढ़ भेजा था और जेटली ने देर रात भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर मामला उजागर किया था.
    रामनाथ कोविंद के साथ अरुण जेटली
  • इसके बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और 15 साल कांग्रेस सत्ता में नहीं लौटी.
Last Updated : Sep 28, 2019, 3:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details