दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : सुपर-30 से अलग होने के बाद बोले अभयानंद- संकल्प के खिलाफ गए एडी सिंह - AD Singh comes from political family

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पूर्व डीजीपी अभयानंद ने 'अभयानंद सुपर-30' से रिश्ता तोड़ लिया है. उन्होंने साफ कहा कि जीते जी राजनीति में नहीं आऊंगा. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
पूर्व डीजीपी अभयानंद

By

Published : Mar 12, 2020, 11:43 PM IST

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कोटे से पार्टी ने अमरेंद्रधारी सिंह को राज्यसभा भेजने का एलान किया है. इसके बाद पूर्व डीजीपी अभयानंद ने खुद को 'अभयानंद सुपर-30' से अलग कर लिया है. दरअसल, एडी सिंह अभयानंद सुपर-30 के स्पॉन्सर हैं. लेकिन, अब वह सीधे तौर पर राजनीति से जुड़ रहे हैं. ऐसे में आईपीएस अभयानंद ने सुपर-30 सेंटर से अपना नाता तोड़ लिया है.

'संकल्प के खिलाफ गए एडी सिंह'
अभयानंद सुपर-30 से नाता तोड़ने के बाद पूर्व डीजीपी अभयानंद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुपर-30 के लिए हमने जो प्रयास किया था, वह समाज के लिए था. इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं आएगी, यह हमारा संकल्प था. लेकिन, अब सुपर-30 का नाम राजनीति और राजनीतिज्ञ से जोड़ा जा रहा है. इस साल बिहार में राज्यसभा चुनाव होने हैं इसलिए मैंने सोचा कि अभयानंद सुपर-30 अब राजनीति के दायरे में आने लगा है. ऐसे में नाता तोड़ना ही भला है.

'हम उन्हें व्यावसायी के रूप में जानते थे'
आपको पता था कि एडी सिंह राजनीतिक परिवार से आते हैं. इसके बावजूद भी उन्हें सुपर-30 का कर्ताधर्ता बनाया गया. इस सवाल के जवाब में पूर्व डीजीपी अभयानंद ने कहा कि एडी सिंह जब हमारे पास आए थे तो अपनी पहचान सिर्फ एक व्यवसायी के रूप में दी थी. उन्होंने राजनीति से जुड़ा कोई परिचय नहीं दिया था. बाद में हमें पता चला कि उनका परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

बच्चों के भविष्य का क्या होगा?
जिस सुपर-30 से पूर्व डीजीपी अभयानंद ने नाता तोड़ा है, उस सेंटर के बच्चों का भविष्य क्या होगा. इस सवाल के जवाब में पूर्व डीजीपी ने बताया कि उन बच्चों को कुछ समस्या तो होगी, उनके परिवार वाले परेशान होंगे. लेकिन, कुछ ना कुछ रास्ता जरूर निकलेगा.

'अभयानंद सुपर-30 सामाजिक कोशिश'
बातचीत में पूर्व डीजीपी अभयानंद बताया कि सुपर-30 का हमारा एक सामाजिक प्रयास है. इससे राजनीति से कोई वास्ता नहीं है और यदि हमारे सामने सरकार और राजनेता आ जाएंगे तो हमें काम करने में बहुत कठिनाई होगी. हम अपने सिद्धांतों से अलग नहीं हट सकते हैं. पूर्व डीजीपी अभयानंद ने बताया कि यदि बच्चे चाहेंगे कि वे उन्हें अलग से फिजिक्स पढ़ाएं तो वे तैयार हैं. वे बच्चों को फिजिक्स और मैथ्स पढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस ने घोषित किए 12 उम्मीदवारों के नाम

जीते जी राजनीति में नहीं आऊंगा
जब उनसे सवाल किया गया कि पूर्व डीजीपी अभयानंद को मौका मिला तो वे किस पार्टी के साथ जाएंगे. इस सवाल के जवाब में अभयानंद ने कहा कि उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. जीते जी वे राजनीति में कभी नहीं आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details