बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हिंसा के मामले में वांछित कांग्रेस के पूर्व मेयर आर संपत राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हिंसा में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
बेंगलुरु हिंसा मामले में वांछित कांग्रेस के पूर्व मेयर आर संपत राज गिरफ्तार - आर संपत राज गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में भड़की हिंसा के मामले में आरोपी पूर्व मेयर आर संपत राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्व मेयर आर संपत राज
सूत्रों ने बताया कि संपत राज देवरा जीवनहल्ली नगरपालिका वार्ड से कांग्रेस पार्षद हैं और उन्हें बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी. संपत राज एक निजी अस्पताल से फरार हो गए थे जहां उन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती किया गया था.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक संबंधी द्वारा एक फेसबुक पर कथित भड़काऊ पोस्ट को लेकर 11 अगस्त को शहर में हिंसा भड़क गई थी.
Last Updated : Nov 17, 2020, 10:47 AM IST