भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. कैलाश जोशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कैलाश जोशी बीजेपी के कद्दावर नेता थे और मध्यप्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे. जोशी का जन्म 14 जुलाई 1929 को देवास के हाटपिपलिया में हुआ था.
कैलाश जोशी के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'कैलाश जोशी जी निष्ठावान और साहसी थे, जिन्होंने मध्य प्रदेश के विकास में अहम योगदान दिया.' पीएम मोदी ने जनसंघ का जिक्र करते हुए लिखा कि कैलाश जोशी जी ने मध्य भारत में बीजेपी और जनसंघ को मजबूत करने के लिए कठिन परिश्रम किए.
पीएम मोदी ने लिखा, एक प्रभावी विधायक के रूप में उन्होंने पहचान कायम की. उनके निधन से दुखथ हुआ. पीएम मोदी ने कैलाश जोशी के परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदना भी प्रकट की.
जानें कौन हैं कैलाश जोशी
कैलाश जोशी को राजनीति का संत कहा जाता था. कैलाश जोशी 1951 में भारतीय जनसंघ के सदस्य बने. 1955 में हाटपीपल्या नगरपालिका के अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद जोशी 1962 से निरन्तर बागली क्षेत्र से विधायक बने.
कैलाश जोशी आपातकाल के दौरान एक महीने अंडरग्राउंड रहने के बाद 28 जुलाई 1975 को विधानसभा के गेट पर गिरफ्तार हुए. जिसके बाद वो 19 माह तक मीसा में नजरबंद रहे. 24 जून 1977 को कैलाश जोशी मध्यप्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने. हालांकि 1978 में अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.