लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार सुबह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय खोखर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रोज की तरह संजय मंगलवार भी छपरौली तिलवाड़ा रोड पर अपने खेतों में घूमने के लिए आए थे. लेकिन जब आसपास के खेतों में किसान पहुंचे तो खेत के रास्ते पर ही संजय का शव पड़ा हुआ था. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
पुलिस पुरानी रंजिश और राजनीतिक रंजिश को देखते हुए जांच कर रही है.