गुवाहाटी: असम की पूर्व मुख्यमंत्री सैयदा अनवारा तैमूर का सोमवार को 83 वर्ष की आयु में ऑस्ट्रेलिया में निधन हो गया. वह असम की अकेली महिला मुख्यमंत्री थी. वह पिछले कुछ वर्षों से अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं और लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. उनका जन्म 24 नवंबर 1936 में हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली असम अनवारा तैमूर का नाम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से गायब था. वह अपने और परिवार के लोगों का नाम रजिस्टर में शामिल करने की प्रक्रिया लिए राज्य में लौटने की योजना बना रही थीं.
इनका नाम उन कुछ उल्लेखनीय नामों में है, जो 30 जुलाई, 2019 को प्रकाशित एनआरसी की अंतिम सूची में शामिल नहीं हुआ था.
तैमूर 6 दिसंबर, 1980 से 30 जून, 1981 तक असम के मुख्यमंत्री रहीं थीं. असम के इतिहास में, वह राज्य की एकमात्र महिला और मुस्लिम मुख्यमंत्री हैं. इसके अलावा वह भारत के किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री बनने वाली पहली मुस्लिम महिला थीं.