इटानगर : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री तेरसिंग ताशी का शुक्रवार को यहां उनके आवास पर कैंसर के कारण निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. ताशी के भाई डॉ लोबसांग जाम्पा ने कहा कि ताशी की गुरुवार देर रात को मृत्यु हो गई.
अंतिम दर्शन के लिए तेरसिंग ताशी के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान तेनज़िन विला में रखा जाएगा. यहां उनके पूर्व सहयोगी, मित्र और शुभचिंतक उन्हें अंतिम विदाई दे सकेंगे.
डॉ लोबसांग जाम्पा राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) हैं. उन्होंने बताया कि ताशी के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. तवांग जिले के खीमु गांव में जन्मे ताशी ने ओडिशा के सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर में पढ़ाई की थी और जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, पासीघाट से स्नातक किया था.