नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पर इन दिनों कोरोना काल का कालचक्र चल रहा है. एम्स में लगातार दूसरी मौत कोविड-19 से हुई है. कल ही एम्स के डॉक्टर्स ने मेस वर्कर खेमचंद की कोविड-19 से हुई मौत के लिए कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी कि आज एम्स के सबसे चहेते प्रोफेसरों में एक डॉ जेएन पांडे भी कोविड-19 के शिकार हो गए. पिछले कुछ दिनों से वह होम क्वारंटाइन पर थे. बीती रात जब वह सोने गए तो सुबह बिस्तर से उठ ही नहीं पाए. उम्र की वजह से कोविड उनके लिए जानलेवा साबित हुआ.
सरल स्वभाव के लिए मशहूर थे डॉक्टर
एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष रह चुके डॉ. जेएन पांडे की शनिवार को कोविड इन्फेक्शन से मौत हो गई. वह कोविड से मरने वाले एम्स के दूसरे व्यक्ति हैं. ठीक एक दिन पहले ही रेजिडेंट हॉस्टल मेस वर्कर खेमचंद की भी कोविड-19 से मौत हो गई थी. डॉ पांडे अपने स्टूडेंट्स के बीच अपने सरल स्वभाव के लिए काफी मशहूर थे. सभी स्टूडेंट उनका काफी सम्मान किया करते थे.
मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी