दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के बीच गोवा से 560 विदेशी पेरिस व फ्रेंकफर्ट रवाना हुए - आठवें राहत विमान ने उड़ान भरी

गोवा हवाई अड्डे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 246 यात्रियों और दो नवजात शिशुओं को लेकर नौवां राहत विमान पेरिस के लिए रवाना हुआ. यह कतर एयरवेज का विमान था.

foreigners-flown-to-paris-frankfurt-from-goa
गोवा से 560 विदेशी पेरिस, फ्रेंकफर्ट रवाना हुए

By

Published : Apr 2, 2020, 10:23 AM IST

पणजी : देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 560 विदेशी नागरिक बुधवार को दो अलग-अलग उड़ानों से पेरिस और फ्रेंकफर्ट के लिए रवाना हुए.

गोवा हवाई अड्डे ने बुधवार शाम ट्वीट किया कि 246 यात्रियों और दो नवजात शिशुओं को लेकर नौवां राहत विमान पेरिस के लिए रवाना हुआ. यह कतर एयरवेज का विमान था.

उसने बताया कि बुधवार को यह इस हवाई अड्डे से तीसरी राहत उड़ान थी.

इसमें बताया गया कि कुल मिलाकर आज तक 1831 वयस्कों और 14 नवजात शिशुओं को घर भेजा गया है.

बुधवार सुबह ही गोवा हवाई अड्डे से मुंबई होते हुए फ्रेंकफर्ट के लिए आठवें राहत विमान ने उड़ान भरी थी, जिसमें 314 विदेशी सवार थे. यह एयर इंडिया का विमान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details