दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विशेष विमानों से करीब 1,300 विदेशी अपने-अपने देश रवाना - कोरोना वायरस का कहर

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस बीच कई देशों के नागरिक भारत में ही फंस गए थे. अधिकारियों ने जानकारी दी कि आज 1300 से ज्यादा विदेशी नगारिकों को विशेष उड़ानों में उनके घर भेज दिया गया.

foreigners flown to home country
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Apr 8, 2020, 8:34 PM IST

चेन्नई : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के जारी लॉकडाउन की वजह से फंसे कुल 1,304 विदेशियों को विशेष उड़ानों के जरिए चेन्नई से उनके देशों में भेजा गया. सीमा शुल्क अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सोमवार तक आठ विशेष राहत विमानों को मलेशिया, फ्रांस, फ्रैंकफर्ट और मस्कट के लिए रवाना किया गया और सीमा-शुल्क विभाग ने यात्रियों के विदेश जाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कीं.इस बीच, हवाई अड्डे के कुरियर टर्मिनल ने 206 खेपों का परिचालन किया, जिनमें 23 में वेंटिलेटर निर्माण के लिए जरूरी उपकरण थे.

सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि दस्ताने की एक खेप को प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी दी गई.उन्होंने बताया कि विभाग सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया में रहने वाले कर्मचारियों के आवास पर कंप्यूटर और उससे जुड़े उपकरण को भेजने का प्रयास कर रहा है ताकि घर से काम कर रहे कर्मचारियों को सुविधा हो.उन्होंने कहा कि आपूर्ति में बाधा नहीं हो इसके लिए 24 घंटे सीमा शुल्क मंजूरी की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि आयात-निर्यात कारोबार हितधारकों के लिए विशेष कोरोना वायरस डेस्क बनाया गया है ताकि उनकी समस्याओं को सुलझाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details