चेन्नई : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के जारी लॉकडाउन की वजह से फंसे कुल 1,304 विदेशियों को विशेष उड़ानों के जरिए चेन्नई से उनके देशों में भेजा गया. सीमा शुल्क अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सोमवार तक आठ विशेष राहत विमानों को मलेशिया, फ्रांस, फ्रैंकफर्ट और मस्कट के लिए रवाना किया गया और सीमा-शुल्क विभाग ने यात्रियों के विदेश जाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कीं.इस बीच, हवाई अड्डे के कुरियर टर्मिनल ने 206 खेपों का परिचालन किया, जिनमें 23 में वेंटिलेटर निर्माण के लिए जरूरी उपकरण थे.