नई दिल्ली: विदेश सचिव विजय गोखले ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बैठक पर कहा कि हम इस बैठक से काफी संतुष्ट हैं.
उन्होंने कहा कि हमने विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के संबंध में चुनौतियों का सामना करने का जिक्र किया है. ये बात गोखले ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कही.
मोदी-ट्रंप की बैठक से हम संतुष्ट हैं, गोखले उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच करीब 30-45 मिनट तक बैठक हुई.
ये भी पढ़ें:ट्रंप सिर्फ मेरे ही नहीं, भारत के भी अच्छे दोस्त हैं : PM मोदी
उन्होंने कहा कि इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट किया है कि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लेकिन वार्ता से पहले हम चाहते हैं कि इसके लिए पाकिस्तान भी कोई कदम उठाए.
आतंकवाद पर बोले विजय गोखले उन्होंने कहा कि लेकिन पाकिस्तान की ओर से इसके लिए हमें कोई कोशिश नजर नहीं आ रही है.
गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का दृष्टिकोण सामने रखा है और इस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अपने विचार साझा किया है.
उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भी यह स्वीकार किया है कि आतंकवाद एक चुनौती है, जिसका दोनों देशों को मिलकर सामना करना होगा.
अमेरिका और भारत को आतंकवाद के खिलाफ साथ लड़ना होगा