दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज से तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला - भारत के रणनीतिक साझेदार

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला आज से फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वह बहुपक्षवाद समेत हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पढ़ें विस्तार से...

विदेश सचिव श्रृंगला गुरुवार से तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे
विदेश सचिव श्रृंगला गुरुवार से तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे

By

Published : Oct 29, 2020, 7:08 AM IST

नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला आज से एक सप्ताह के लिए तीन देशों फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे. यात्रा के दौरान मजबूत बहुपक्षवाद और एक स्वतंत्र, खुले तथा समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्रृंगला की इन तीन देशों की यात्रा 29 अक्टूबर से चार नवंबर तक चलेगी और यह कोरोना वायरस महामारी द्वारा उत्पन्न बाधाओं के बावजूद भारत की निरंतर अंतरराष्ट्रीय भागीदारी और कूटनीतिक पहुंच का हिस्सा है.

मंत्रालय ने बताया, 'भारतीय प्राथमिकताओं जैसे मजबूत बहुपक्षवाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसका आगामी गैर-स्थायी कार्यकाल, और मुक्त, खुले तथा समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए उसकी प्रतिबद्धता पर चर्चा की जाएगी.'

उसने बताया कि फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन भारत के रणनीतिक साझेदार हैं, जिनके उसके साथ करीबी और बेहतर संबंध है. मंत्रालय ने कहा, द्विपक्षीय संबंध बहु-आयामी हैं और तेजी से बढ़े हैं.

पढ़ें :सर्वसम्मत बहुपक्षीय कार्यढांचे से हासिल किया जा सकता है परमाणु निरस्त्रीकरण

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अपनी यात्रा के दौरान विदेश सचिव द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे. जिन मुद्दों पर चर्चा की जानी है, उनमें कोरोना वायरस महामारी और इसके परिणामों से निपटने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी शामिल होगा.

विदेश सचिव इन तीनों देशों के व्यवसायियों, शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और मीडियाकर्मियों से भी बातचीत करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने बताया, 'फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के साथ भारत के संबंधों को साझा लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव पर बनाया गया है और सतत विकास तथा जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों में एक समान रुचि के रूप में प्रदर्शित किया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details