ढाका :पड़ोसी मुल्क चीन के साथ जारी तनाव और उसके बांग्लादेश पर प्रभाव के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बीते मंगलवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने परस्पर हित के सुरक्षा संबंधी मुद्दों, कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण पाने में सहयोग और कोविड-19 के बाद की दुनिया में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उपायों पर चर्चा की.
बांग्लादेश की संक्षिप्त यात्रा पर ढाका पहुंचे श्रृंगला ने यहां प्रधानमंत्री हसीना से उनके सरकारी निवास गणभवन में मुलाकात की. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता चली. सूत्रों के मुताबिक, 'ये शानदार मुलाकात रही.'
श्रृंगला की दूसरी बांग्लादेश यात्रा
सूत्रों के अनुसार, हसीना पिछले कुछ महीनों के दौरान किसी विदेशी अतिथि से नहीं मिलीं. बता दें कि, विदेश सचिव बनने के बाद श्रृंगला की ये दूसरी बांग्लादेश यात्रा है. इससे पहले वे मार्च में यहां आए थे.
हसीना ने पीएम मोदी की तारीफ
सूत्रों ने बताया कि, हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'किसी को मूल आधार बनाए रखने के लिए भेजने, संदेश भेजने और ये सुनिश्चित करने कि संबंधों को कैसे आगे ले जाया जा सकता है' की नीति की प्रशंसा की.
पढ़ें: अगर कमला हैरिस निर्वाचित हुईं तो बाइडन की बॉस होंगी: ट्रंप
कई विशेष विषयों पर चर्चा
सूत्रों के अनुसार भेंटवार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने विकास साझेदारी, कनेक्टिविटी बढ़ाने, कोविड- 19 के बाद की दुनिया में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के तौर तरीके, कोविड-19 सहायता पर सहयोग, हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती संयुक्त रूप से मनाने जैसे विषयों पर चर्चा की.