हेलसिंकीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिनलैंड की अपनी यात्रा के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का भारत का फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में था. उन्होंने कहा कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र भारत के पड़ोस में है.
एस जयशंकर अपने समकक्ष पेक्का हाविस्तो के साथ जयशंकर ने फिनिश इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स (FIIA) में भारत और विश्व - भारतीय विदेश नीति की प्राथमिकताएं विषय पर अपने संबोधन में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का हवाला देते हुए कहा कि भारत एक मुश्किल पड़ोस में रहता है.
जयशंकर ने कहा, 'हम जानते हैं कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र हमारे पड़ोस में है.'
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि यह केवल एक देश के लिए नहीं बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय है.
अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ने फिनलैंड के शीर्ष नेतृत्व के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर लंबी चर्चा की.
इस संबंध में जयशंकर ने ट्वीट किया, 'फिनलैंड के प्रधानमंत्री एंटी रिने के साथ अच्छी बातचीत हुई. हमारी सरकार के सामाजिक कार्यक्रमों में उन्होंने गहरी रुचि जताई.'
विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट बता दें, विदेश मंत्री ने फिनलैंड के अपने समकक्ष पेक्का हाविस्तो के साथ भी द्विपक्षीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा की.
ये भी पढ़ेंः POK जल्द होगा भारत का हिस्सा : एस जयशंकर
अपने दौरे के दौरान विदेश मंत्री ने हेलसिंकी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया. आपको बता दें, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने यह प्रतिमा फिनलैंड को प्रदान की है. इसे नामी भारतीय मूर्तिकार गौतम पाल ने बनाया है. बता दें, विदेश मंत्री तीन दिन के दौरे पर गुरूवार को फिनलैंड पहुंचे है.