कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में जबरन मंदिरों को खोलना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पुजारियों को भी कोरोना का खतरा है.
घोष ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मंदिरों को जबरन क्यों खोला जा रहा है ? उन्होंने कहा कि हमें कालीघाट मंदिर से जानकारी मिली है, जहां खुद पुजारी कोरोना फैलने से डरे हुए थे. इसकी क्या जरूरत है?
श्रमिकों की घर वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है लेकिन राज्य सरकार उन्हें वापस लेने को तैयार नहीं है, तो क्या इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है ? राज्य सरकार ने मुस्लिम श्रमिकों को उनके घर आने का मौका भी नहीं दिया.