मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के CST रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज गिरने की सूचना मिली है. पुलिस ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं 34 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद घटनास्थल का वीडियो जानकारी के मुताबिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (CST) स्टेशन को जानेवाला फुट ओवरब्रिज गिरा है. हादसे में लगभग 34 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. मृतकों में 3 महिलाएं हैं.
हादसे के बाद गिरिश महाजन और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने प्रतिक्रिया दी.
मृतकों की पहचान अपूर्वा प्रभु, रंजना तांबे, सारिका कुलकर्णी और जाहिद शिराज के रूप में हुई है.
हादसे में एक अस्पताल कर्मी के भी मरने की सूचना है. सहकर्मी से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात की.
ईटीवी भारत के संवाददाता ने घटनास्थल से दी जानकारी
हादसे में घायल शख्स ने बताया आंखो देखा हाल. कहा अचानक पुल धंसने से चपेट में आए कई लोग.
हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मोदी घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.
मोदी के अलावा रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी घटना पर दुख जताया.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में ओवर ब्रिज की घटना पर दुख जताया. उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) कमिश्नरऔर मुंबई पुलिस अधिकारियों और रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों को राहत कार्यों के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक ब्रिज के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हादसा 7 बजकर 39 मिनट पर हुआ. घायलों को सेंट जार्ज अस्पताल और जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि इससे पहले 3 जुलाई को मुंबई में अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हुआ था. अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ने वाली रोड ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया था. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए थे. ओवरब्रिज का एक हिस्सा अंधेरी स्टेशन के पास ट्रैक पर गिर गया था.
इस हादसे के बाद बांद्रा-गोरेगांव लोकल रेल सेवा ठप हो गई थी.