नई दिल्ली : कोरोना संकट के दौरान देश में अनाज की कमी न हो, इसके लिए लगातार राज्यों में खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में अनाज पहुंचाने के लिए बकरियां और घोड़ों पर खाद्यान्न की ढुलाई की जा रही है.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि दुर्गम से दुर्गम पहाड़ी इलाकों तक भी हर हाल में अनाज पहुंचाने की कठिन जिम्मेदारी भारतीय खाद्य निगम निभा रहा है. उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पंगला गोदाम से हिमालय के वैसे दुर्गम गांवों तक जहां घोड़े भी नहीं पहुंच सकते, वहां पहाड़ी बकरियां अनाज पहुंचा रही हैं.
पासवान ने कहा कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी स्थित फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के गोदाम से बुरफू गोदाम तक घोड़ों पर खाद्यान्न की ढुलाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्यों में आगामी चार महीने तक का पर्याप्त अनाज जल्द पहुंचा दिया जाएगा, जिससे बरसात में परिवहन की दिक्कतों के कारण खाद्यान्न की कमी न हो.