दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओम बिरला फूड प्वाइजनिंग के शिकार, जनसुनवाई समेत सभी कार्यक्रम रद्द - राजस्थान के कोटा

राजस्थान के कोटा में पांच दिवसीय प्रवास पर आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इस कारण जनसुनवाई समेत अन्य कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए. उनके करीबियों की मानें तो फूड प्वाइजनिंग होने से उनकी तबीयत खराब हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

ओम बिरला की तबीयत बिगड़ी
ओम बिरला की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Dec 24, 2020, 7:07 PM IST

कोटा : लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला इन दिनों कोटा दौरे पर हैं. ऐसे में गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से जनसुनवाई सहित उनके आज के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए. हालांकि उनके करीबी फूड प्वाइजनिंग की शिकायत होने की बात कह रहे हैं. मेडिकल टीम ओम बिरला के शक्ति नगर आवास पर ही उनका इलाज कर रही है. घर पर ड्रिप भी चढ़ाई गई है.

बीते तीन दिनों से हाड़ौती का दौरा कर रहे थे
बता दें कि 20 से 24 दिसंबर तक कोटा बूंदी सासंद व लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला संसदीय क्षेत्र में दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरान बूंदी के कई इलाकों का भी दौरा किया है. साथ ही कोटा में रहकर उनके शक्ति नगर आवास पर भी जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी. देर रात लोक सभा स्पीकर सड़क पर निकले और फुटपाथ पर रात बिताने वाले खानाबदोश लोगों से मिले और उन्हें ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किये.

ओम बिरला की तबीयत बिगड़ी

ये पढ़ें-जेल में दोषियों के कपड़े पहनने से इंद्राणी मुखर्जी का इनकार, अदालत में की अपील

लोक सभा अध्यक्ष को गुरुवार सुबह जनसुनवाई में जाना था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े. वहीं बिरला के साथ रही मेडिकल टीम ने उनको चेकअप कर घर पर ही ड्रिप चढ़ाई है. फिलहाल बिरला को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details