नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें पार्टी ने रोजगार और किसानों पर विशेष जोर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार आई, तो किसानों के लिए अलग सुरक्षित बजट पेश किया जाएगा.
राहुल ने कहा कि जो किसान अपना ऋण नहीं चुका पाते हैं, उन पर आपराधिक मुकदमे नहीं चलेंगे. उन पर सिविल मुकदमा चलेगा. इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 22 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है. इसके अलावा 10 लाख लोगों को ग्राम पंचायतों में रोजगार देने का भरोसा दिया गया है.
हर साल सबसे गरीब 20 फीसदी लोगों को 72,000 रुपये साल में देंगे.
कांग्रेस की तीसरी सबसे बड़ी बात रही शिक्षा की. मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने वादा किया है कि शिक्षा पर छह फीसदी बजट खर्च किया जाएगा.
राहुल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों को मजबूत करेंगे. गरीब से गरीब व्यक्ति को हाई क्वॉलिटी इलाज मिले, इसकी व्यवस्था सरकारी अस्पताल में की जाएगी.
पढ़िए पूरा मेनिफेस्टो
file:///C:/Users/user/Downloads/Hindi_Manifesto_MobilePDF_2April19.pdf