दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस मेनिफेस्टोः किसान-रोजगार पर फोकस, देशद्रोह कानून खत्म, AFSPA में बदलाव

लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया. इसमें किसानों, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर दिया गया है. साथ ही 22 लाख सरकारी नौकरियों का भी वादा किया है. आइये जानते हैं कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में.

कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी करते सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह.

By

Published : Apr 2, 2019, 1:23 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें पार्टी ने रोजगार और किसानों पर विशेष जोर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार आई, तो किसानों के लिए अलग सुरक्षित बजट पेश किया जाएगा.
राहुल ने कहा कि जो किसान अपना ऋण नहीं चुका पाते हैं, उन पर आपराधिक मुकदमे नहीं चलेंगे. उन पर सिविल मुकदमा चलेगा. इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 22 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है. इसके अलावा 10 लाख लोगों को ग्राम पंचायतों में रोजगार देने का भरोसा दिया गया है.
हर साल सबसे गरीब 20 फीसदी लोगों को 72,000 रुपये साल में देंगे.
कांग्रेस की तीसरी सबसे बड़ी बात रही शिक्षा की. मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने वादा किया है कि शिक्षा पर छह फीसदी बजट खर्च किया जाएगा.
राहुल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों को मजबूत करेंगे. गरीब से गरीब व्यक्ति को हाई क्वॉलिटी इलाज मिले, इसकी व्यवस्था सरकारी अस्पताल में की जाएगी.

पढ़िए पूरा मेनिफेस्टो

file:///C:/Users/user/Downloads/Hindi_Manifesto_MobilePDF_2April19.pdf

राहुल गांधी ने कहा कि घोषणा पत्र में पांच प्रमुख विचार हैं.पहला विचार न्याय का है.प्रधानमंत्री ने 15 लाख रूपये का झूठा वादा किया.लेकिन हमने विचार किया कि कुल कितना पैसा लोगों के खाते में डाला जा सकता है. फिर हमने कहा कि गरीबी पर वार, 72 हजार.

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र मेंपूर्वोत्तर के राज्यों में सुरक्षाबलों को विशेष अधिकार देने वाले सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून (आफस्पा) में संशोधन करने का वादा किया है.

घोषणा पत्र में देशद्रोह के अपराध को परिभाषित करने वाली आईपीसी की धारा 124ए को खत्म करना का भी वादा किया गया है.

Last Updated : Apr 2, 2019, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details