दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लंबे बजट भाषण पर माफी मांगी - बजट के प्रत्येक पहलू पर ध्यान दिया

एक फरवरी को बजट सत्र के दौरान अपनी दो घंटे से भी लंबे भाषण के लिए वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने माफी मांगी है.उन्होंने कहा कि बजट के प्रत्येक पहलू पर ध्यान दिया जाना चाहिए था, इसी वजह से भाषण इतना लंबा हुआ.

ETV BHARAT
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Feb 9, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:11 PM IST

चेन्नई : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि कुछ दिन पहले संसद में उनका दो घंटे से अधिक समय का बजट भाषण जरूरी था क्योंकि अर्थव्यवस्था के प्रत्येक पहलू को तवज्जो दी जानी थी. उन्होंने कहा कि यदि इससे लोगों को असुविधा हुई तो वह खेद व्यक्त करती हैं.

सीतारमण से जब पूछा गया कि क्या इतना लंबा भाषण देना जरूरी था, तो उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत थी.

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'इसकी आवश्यकता थी. निश्चित रूप से इसकी जरूरत थी. मैंने पानी पीने के बाद बचे हुए हिस्से को पूरा किया.'

पढ़ें-बजट भाषण छोटा रखना चाहती थी लेकिन अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया: सीतारमण

गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने एक फरवरी को संसद में दो घंटे से भी अधिक समय का बजट भाषण दिया था. इस दौरान एक समय उनकी सांस भी फूलने लगी थी. हालिया दशकों में ऐसा पहली बार देखने को मिला था.

वित्त मंत्री ने कहा, 'माफ कीजिए। मैं आपकी बात से सहमत हूं. आप सभी को असुविधा हुई होगी.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details