दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना योद्धाओं को सेना का सलाम, कश्मीर से केरल तक पुष्पवर्षा, भावुक हुए स्वास्थकर्मी

etv bharat
एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट सुब

By

Published : May 3, 2020, 9:45 AM IST

Updated : May 3, 2020, 7:57 PM IST

19:19 May 03

कोरोना वॉरियर्स को नौसेना की सलामी

कोरोना वॉरियर्स को नौसेना ने दिया सम्मान, खूबसूरत अंदाज में दी सलामी

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को भारतीय नौसेना ने बड़ी ही खूबसूरती से सम्मानित किया. दरअसल नौसेना ने जहाजों से फायर फ्लेयर्स छोड़े, जो नीले समंदर में चमकते हुए बेहद ही आकर्षक लग रहे थे. 

13:24 May 03

पंजाब में कोरोना योद्धाओं को सम्मान

पंजाब : कोरोना योद्धाओं को सलामी 

पंजाब में कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइन में खड़े स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य वॉरियर्स को बैंड बाजों के साथ सलामी दी गई. 

13:16 May 03

ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में फूलों की बारिश

उत्तराखंड : कोरोना योद्धाओं के सम्मान में ऋषिकेश एम्स में पुष्प वर्षा 

कोरोना महामारी की जंग में अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे योद्धाओं को वायु सेना सलाम कर रही है. उनके उत्साह वर्धन के लिए देशभर में अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की जा रही है. ऋषिकेश के एम्स अस्पताल पर भी वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने फूल बरसाए, जिसे देख एम्स के डॉक्टरों का चेहरा खिल उठा.

13:04 May 03

फूलों से सराबोर हुआ केरल

केरल : फूलों की पंखुड़ियों की बारिश 

केरल में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की. 

12:27 May 03

कोरोना योद्धाओं को हवाई सलामी

असम : कोरोना योद्धाओं को हवाई सलामी 

असम में वायुसेना के एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमान ने कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए गुवाहाटी के ऊपर हवाई सलामी प्रस्तुत की. 

12:26 May 03

मुंबई में कोरोना वायरस को सलामी

मुंबई : कोरोना योद्धाओं के सम्मान में विमान ने भरी उड़ान 

कोरोना योद्धाओं को हवाई सलामी देने के लिए भारतीय वायु सेना एसयू-30एमकेआई विमान ने मुंबई में उड़ान भरी. 

12:22 May 03

नरेला में क्वारंटाइन सेंटर के बाहर सेना ने बजाया बैंड

नरेला : सेना ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाया बैंड 

भारतीय सेना का बैंड दिल्ली के नरेला में कोरोना के संगरोध केंद्र के सामने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बैंड बजा रहे हैं.

12:08 May 03

गुजरात में वायुसेना का कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान

गुजरात : वायुसेना ने की पुष्पवर्षा 

गुजरात में वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में फ्लाई पास्ट किया. 

12:05 May 03

तेलंगाना राज्य में एयरफोर्स ने की फूलों की बरसात

तेलंगाना राज्य में एयरफोर्स ने की फूलों की बरसात 

तेलंगाना में भारतीय वायुसेना के विमान ने फूलों की बौछार की. 

11:58 May 03

गुजरात में नौसेना ने दिया सम्मान

गुजरात : भारतीय नौसेना ने कोरोना वॉरियर्स को दिया सम्मान

भारतीय नौसेना ने गुजरात में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. 

11:48 May 03

नौसेना कर्मियों पर फूलों की बौछार

मुंबई : वायुसेना ने नौसेना कर्मियों पर की पुष्पवर्षा  

मुंबई में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने मुंबई में भारतीय नौसेना के आईएनएचएस अश्विनी के कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की. 

11:44 May 03

नौसेना की अनोखे अंदाज में सलामी

नौसेना की अनोखे अंदाज में सलामी 

बंगाल की खाड़ी में आईएनएस जलशवा, कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टरों, नर्सों, अन्य स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों सहित कोरोना वॉरियर्स को खूबसूरत अंदाज में सलामी दे रहा है. 

11:35 May 03

लद्दाख में फ्लाई पास्ट

लद्दाख में फ्लाई पास्ट 

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान देने के लिए वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने लेह में एसएनएम अस्पताल के ऊपर फ्लाईपास्ट किया. 

11:32 May 03

शिलांग में फ्लाई पास्ट

मेघालय : शिलांग में फ्लाई पास्ट 

मेघालय में महामारी के खिलाफ लड़ाई में वॉरियर्स के सम्मान के तौर पर शिलांग में भारतीय वायु सेना के विमान ने सिविल अस्पताल पर फ्लाई पास्ट किया. 

11:30 May 03

चिरायु मेडिकल अस्पताल पर फूलों की बौछार

मध्यप्रदेश : चिरायु मेडिकल अस्पताल पर फूलों की बौछार 

भोपाल में चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की. 

10:59 May 03

विक्टोरिया अस्पताल पर फूलों की बारिश

कर्नाटक : विक्टोरिया अस्पताल पर फूलों की बारिश 

भारतीय वायुसेना के विमान ने बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की 

10:57 May 03

ओडिशा में अस्पताल पर बरसाए फूल

ओडिशा : अस्पताल पर बरसाए फूल 

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर्स के सम्मान में भुवनेश्वर में वायुसेना के विमान ने फ्लाई पास्ट किया. 

10:55 May 03

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पर फूलों की बौछार

लखनऊ : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पर फूलों की बौछार 

भारतीय वायु सेना के विमान ने कोविड -19 से लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में फूलों की वर्षा की. 

10:32 May 03

एसयू -30 मरीन ड्राइव का फ्लाई पास्ट

मुंबई : एसयू -30 मरीन ड्राइव का फ्लाई पास्ट  

भारतीय वायु सेना के विमान एसयू -30 फ्लाई पास्ट मरीन ड्राइव ने आभार व्यक्त किया. 

10:31 May 03

राजपथ पर सलामी  

वायुसेना के विमान ने राजपथ पर उड़ान भरी और कोविड-19 से लड़ रहे चिकित्साकर्मियों और फ्रंटलाइन पर खड़े कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. 

10:30 May 03

वायुसेना का ट्वीट

वायुसेना ने दी जानकारी 

दिल्ली में मौसम के बदलते रुख की वजह से वायुसेना के कार्यक्रम देरी से आयोजित होंगे. एयरफोर्स ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.  

10:13 May 03

मेडिकल कॉलेज पर फूलों की बौछार

गोवा : मेडिकल कॉलेज पर फूलों की बौछार  

नेवी चॉपर ने पणजी में गोवा मेडिकल कॉलेज पर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार करते हुए चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त किया. 

10:13 May 03

सरकारी अस्पताल के बाहर सेना के बैंड का प्रदर्शन

हरियाणा : सरकारी अस्पताल के बाहर सेना के बैंड का प्रदर्शन  

हरियाणा में कोविड-19 से लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पंचकुला के सरकारी अस्पताल के बाहर भारतीय सेना ने बैंड के साथ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अस्पताल के ऊपर फ्लाई पास्ट भी किया गया. 

10:05 May 03

सुखना झील के ऊपर उड़े एयरक्राफ्ट

चंडीगढ़ : सुखना झील के ऊपर उड़े एयरक्राफ्ट  

चंडीगढ़ में सुखना झील के ऊपर वायुसेना के दो सी-130 सुपर हरक्यूलिस स्पेशल ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाए गए.  

10:04 May 03

पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूलों की वर्षा

दिल्ली : पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूलों की वर्षा  

भारतीय वायु सेना के चॉपर ने पुलिस अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त करने के लिए पुलिस युद्ध स्मारक पर फूलों की बारिश की.  

09:47 May 03

जानें, कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कहां-कहां बरसेंगे फूल 

पुलिस वार मेमोरियल के बाद एम्स, दीन दयाल उपाध्याय, जीटीबी, लोकनायक हॉस्पिटल, आरएमल, सफदरजंग, गंगा राम, बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल, मैक्स साकेत, रोहिणी हॉस्पिटल, अपोलो, इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल और आर्मी हॉस्पिटल पर भारतीय वायुसेना फूल बरसाएगी.

09:32 May 03

डल झील के ऊपर फ्लाईपास्ट

डल झील के ऊपर वायु सेना का फ्लाईपास्ट

एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट सुबह जम्मू कश्मीर की डल झील के ऊपर फ्लाईपास्ट करते नजर आए.  

09:26 May 03

सेना का कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद

नई दिल्ली : कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के जेट और परिवहन विमानों ने रविवार को देश के अस्पतालों और राष्ट्र के महत्वपूर्ण स्थालों पर पुष्प वर्षा की. कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अग्रिम पंक्ति में महामारी से लड़ते हुए अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस और अन्य फ्रंट-लाइन कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने और उनका आभार व्यक्त करने के क्रम में सशस्त्र बलों ने राष्ट्रव्यापी धन्यवाद के प्रयास के हिस्से के रूप में ऐसा किया.

एक ओर जहां मिग -29, सुखोई -30 और जगुआर सहित भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर और जेट ने फ्लाईपास्ट किया, वहीं दूसरी ओर सेना के बैंड ने देश के अधिकांश जिलों में पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक चिकित्सा भवनों के बाहर देशभक्ति की धुनें बजाईं.

सशस्त्र बलों द्वारा गोवा मेडिकल कॉलेज, लेह में एसएनएम अस्पताल, राजस्थान के जयपुर, राजपथ व दिल्ली में पुलिस स्मारक, चंडीगढ़ में सुखना झील, श्रीनगर की डल झील, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, हरियाणा के पंचकुला के अस्पतालों और भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पर पुष्पों की बौछार की गई.

मुंबई में सैन्य विमानों ने किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल और कस्तूरबा गांधी अस्पताल व अन्य स्थानों पर फूलों की वर्षा की.

वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने कोविड-19 महामारी से मुकाबला कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान देने के लिए चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में फूलों की बौछार की.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध के बाद देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आभार का यह तीसरा प्रमुख प्रदर्शन रहा. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील कर कहा था कि वह घरों में थाली व घंटी बजाकर या अन्य उपकरण के माध्यम से कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान प्रकट करें. इसके बाद उन्होंने अन्य अपील में रात को लाइट बंद कर दीप, मोमबत्ती जलाने का अनुरोध किया था.

यह भी पढे़ं : दिल्ली के कोरोना वॉरियर्स को एयरफोर्स का सलाम

Last Updated : May 3, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details