दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : अब उड़न दस्ता परखेगा गांवों के विकास की प्रगति - केसीआर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि राज्य में गांवों के विकास के लिए 'पहले प्रगति' अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत गांवों की कितनी प्रगति हुई है, यह जानने के लिए उड़न दस्ते का गठन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
केसीआर

By

Published : Dec 22, 2019, 10:52 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि राज्य में उड़न दस्ते का गठन किया जाएगा. जो गांवों के विकास की जांच करेगा. यह राज्य में 'पहले प्रगति' के तहत काम करेगा.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि उड़न दस्ता जांच के आधार पर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा.

राव ने कहा कि प्रतिष्ठित 30-दिवसीय 'पहले प्रगति' अभियान का उद्देश्य गांवों को साफ-सुथरा, हरा-भरा बनाना है और यह सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया गया था. यह अभियान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया.

उन्होंने कहा, 'लेकिन, मुझे जमीनी स्तर से शिकायत और सुझाव मिला है कि कुछ अधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगों की तरह गांवों के विकास में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. अभियान को प्रभावशाली बनाने के लिए आश्चर्य जनक जांच, सही मापन आवश्यक है.'

पढ़ें :यूरेनियम उत्खनन के खिलाफ तेलंगाना सरकार: KCR

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उड़न दस्ते का गठन किया जाएगा और अभियान के कार्यान्वयन की समीक्षा की जाएगी. उन अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, जो इस अभियान के प्रदर्शन में असफल पाए जाएंगे.

जैसा कि वादा किया गया था कि सरकार प्रत्येक महीने इस अभियान के तहत गांवों के विकास के लिए 339 करोड़ रुपये जारी कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details