दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयरफोर्स अकादमी में फ्लाइंग ऑफिसर अनुराग नैन को 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' - स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

फ्लाइंग ऑफिसर अनुराग नैन को 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है. वह वायु सेना अकादमी से पास आउट हैं. अनुराग को भारतीय वायुसेना की उड़ान शाखा में नियुक्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Flying Officer Anurag Nain
फ्लाइंग ऑफिसर अनुराग नैन

By

Published : Jun 21, 2020, 2:07 PM IST

नई दिल्ली : वायु सेना अकादमी से पास आउट हुए फ्लाइंग ऑफिसर अनुराग नैन को 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है.

भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में नियुक्त किए गए नैन अपने बैच की मेरिट में पहले स्थान पर थे. उन्होंने जनवरी 2018 में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) विशेष प्रवेश योजना के माध्यम से भारतीय वायु सेना प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश लिया था.

अनुराग 2016-2018 के नंबर वन दिल्ली एयर स्क्वाड्रन एनसीसी में कैडेट थे. इस बारे में यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर सुमीत मल्होत्रा ​​ने बताया कि अनुराग बहुत ईमानदार और समर्पित प्रशिक्षु (ट्रेनी) हैं.

पढ़ें :-दूरदराज के क्षेत्रों से मरीजों को निकालेगा भारतीय वायुसेना का पॉड अर्पित

पिछले साल नंबर वन दिल्ली एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के फ्लाइंग ऑफिसर ऋत्विक सेठी, लेफ्टिनेंट शशवत डाबास और दो अन्य कैडेट अधिकारियों के रूप में सेना में शामिल हुए हैं.

कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर सुमीत मल्होत्रा ने बताया कि अनुराग ने पहली बार उड़ान भरते समय ही कौशल का प्रदर्शन किया.

गौर हो कि नंबर वन दिल्ली एयर स्क्वाड्रन ने सशस्त्र बलों को बड़ी संख्या में अधिकारी दिए हैं, जिनमें वर्तमान कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं, जो 1990-1993 तक इस इकाई के कैडेट रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details