नई दिल्ली : वायु सेना अकादमी से पास आउट हुए फ्लाइंग ऑफिसर अनुराग नैन को 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है.
भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में नियुक्त किए गए नैन अपने बैच की मेरिट में पहले स्थान पर थे. उन्होंने जनवरी 2018 में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) विशेष प्रवेश योजना के माध्यम से भारतीय वायु सेना प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश लिया था.
अनुराग 2016-2018 के नंबर वन दिल्ली एयर स्क्वाड्रन एनसीसी में कैडेट थे. इस बारे में यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर सुमीत मल्होत्रा ने बताया कि अनुराग बहुत ईमानदार और समर्पित प्रशिक्षु (ट्रेनी) हैं.