दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार गिरी, BJP में खुशी की लहर - bjp slams kumaraswamy

खुशी मनाते येदियुरप्पा

By

Published : Jul 23, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 11:45 PM IST

23:38 July 23

बीजेपी के विधायकों की बैठक खत्म

बीजेपी के विधायकों की बैठक

यदियुरप्पा ने विधायकों की बैठक बुलाई थी, जो देर रात खत्म हो गई. दोबारा बुधवार सुबह 11 बजे ये बैठक शुरू होगी. यह बैठक बैंगलुरु के एक होटल में आयोजित थी. 

21:27 July 23

बीजेपी कर्नाटक चीफ बीएस येदियुरप्पा ने बताया अगला मूव

बीजेपी कर्नाटक चीफ बीएस येदियुरप्पा

105 मत बीजेपी के पक्ष में आने के बाद बीजेपी कर्नाटक चीफ बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि  मैं हमारे प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से विमर्श कर के मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा. इस वक्त हम सभी विधायकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. 
 

21:13 July 23

कुमारस्वामी का इस्तीफा स्वीकार हुआ

कुमारस्वामी का इस्तीफा.

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने एचडी कुमारस्वामी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

21:12 July 23

एचडी कुमारस्वामी ने दिया इस्तीफा

कुमारस्वामी ने दिया इस्तीफा.

एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला को इस्तीफा सौंप दिया है.
 

21:03 July 23

कांग्रेस कर्नाटक प्रमुख ने रखी अपनी बात

सिद्धारमैया की प्रतिक्रिया.

कांग्रेस विधायक सिद्धारमैया ने बागी विधायकों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 15-16 विधायकों का विधानसभा से नदारद रहना ही शक्ति प्ररीक्षण में हार कि वजह बना है. ये पूरी तरह से संविधान के अनुसूची 10 का उल्लंघन है और अयोग्यता को दिखाता है. 

20:30 July 23

कांग्रेसी नेता की प्रतिक्रिया

कांग्रेस विधायक की प्रतिक्रिया.

शक्ति प्ररीक्षण में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस नेता एच के पाटिल ने कहा कि कांग्रेस जेडीएस गठबंधन ने फ्लोर टेस्ट में हार का सामना किया. ये हार हमारी पार्टी के बागी नेताओं की वजह से देखने को मिली है. इस दौरान हमारे ऊपर कई चीजों का प्रभाव पड़ा. मैं और कर्नाटक की जनता इस तरह का पार्टी से धोखा बर्दाश नहीं करने वाले.

19:52 July 23

कुमारस्वामी सरकार गिरी, BJP में खुशी की लहर

कुमारस्वामी सरकार फेल

कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार गिरी गई है. कुमारस्वामी को विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े. वहीं विपक्ष को 105 वोट मिले हैं. नंबर गेम में कांग्रेस जेडीएस की सरकार फेल हो गई है. बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दिख रही है. यदियुरप्पा ने कुमारस्वामी की हार को लोकतंत्र की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता कुमारस्वामी सरकार से तंग आ चुकी थी. बीजेपी की सरकार आने से जनता नए विकास का अनुभव करेगी. बता दें कि कर्नाटक में 14 महीनों से चली आ रही जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर उस दिन ग्रहण लग गया जिस वक्त पार्टियों के विधायकों ने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई. कोर्ट ने स्पीकर को इस मामले की सुनवाई करने को कहा था. 
 

19:36 July 23

कर्नाटक विधानसौधा में गिने गए वोट

कर्नाटक की राजनीति

वोटिंग के बाद पक्ष विपक्ष विधायकों की गिनती की जा रही है. यहां कुमारस्वामी की सरकार रहती है या नहीं इस पर थोड़ी ही देर में फैसला होने जा रहा है. बीजेपी विधायकों के वोट गिने जा रहे हैं. गुणा भाग चल रहा है. क्या कुमारस्वामी सत्ता पर काबिज रहेंगे या बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी. 

सीएम कुमारस्वामी तनाव में दिख रहे हैं.

जेडीएस कांग्रेस को 99 वोट

बीजेपी को 105

19:23 July 23

कांग्रेस-JDS सरकार गिरी, विश्वासमत के खिलाफ 105 वोट पड़े

एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है. स्पीकर ने वोटिंग के लिए ऐलान किया. अब थोड़ी देर में मतदान होगा.

फ्लोर टेस्ट शुरू होने के बाद कर्नाटक विधानसौधा में बाहर से किसी भी विधायक को प्रवेश की अनुमति नहीं है. बीजेपी के एमएलए वोटिंग कर रहे हैं. कुमारस्वामी के भाषण के बाद वोटिंग जारी है. 

18:56 July 23

विधानसभा में सीएम कुमारस्वामी का संबोधन

एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में कहा कि विश्वास मत की कार्यवाही को लंबा खींचने की मेरी कोई मंशी नहीं थी, मैं विधानसभाध्यक्ष और राज्य की जनता से माफी मांगता हूं.

कुमारस्वामी ने कहा कि सत्ता स्थायी नहीं होती, फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार.

अब से कुछ ही समय में कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने जा रहा है. इधर विश्वासमत पर कुमारस्वामी सभा में अपनी बात रख रहे हैं. कुमारस्वामी ने कहा कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, मैं भाग नहीं रहा हूं. 
 

17:56 July 23

बेंगलुरु में दो दिनों के लिए धारा 144 लागू की गई

बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि अगले दो दिनों के लिए पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लागू की जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर के सभी पब और शराब दुकानें 25 जुलाई तक बंद रहेंगी.

आलोक कुमार ने कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

17:44 July 23

कर्नाटक में निर्दलीय विधायकों को बंधक बनाने का आरोप, पुलिस से भिड़े कांग्रेसी

कर्नाटक में निर्दलीय विधायकों को बंधक बनाने का आरोप, पुलिस से भिड़े कांग्रेसी

17:38 July 23

सिद्धरमैया ने विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया

सिद्धरमैया ने मीडिया से बात करते हुए गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि 25, 30 और 50 करोड़, इतने पैसे कहां से आ रहे हैं? 

बागी विधायकों के सवाल पर सिद्धरमैया ने कहा कि वे अयोग्य करार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी राजनीतिक समाधि बनाई जाएगी. 

बकौल सिद्धरमैया 2013 से जिसने भी दल बदला, उसे मुंह की खानी पड़ी. इस समय इस्तीफा देने वालों के साथी भी ऐसी ही होगा. ऐसा ही होना चाहिए.

बता दें कि सिद्धरमैया कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि होलसेल ट्रे़ड एक समस्या है. 

सिद्धरमैया ने कहा कि अगर ये एक खुदरा व्यापार हो, एक या दो सदस्यों का, तब ये कोई समस्या नहीं है. सभी विधायक जो गए हैं, वे होलसेल ट्रेड में गए हैं.

14:05 July 23

बीजेपी ने कुमारस्वामी पर हमला बोला

बीजेपी ने कुमारस्वामी पर हमला बोला

बीजेपी ने कहा कि कुमारस्वामी बतौर सीएम अपने अंतिम क्षणों तक राज्य के करदाताओं को लूटना जारी रखेंगे.

कर्नाटक बीजेपी ने एक ट्वीट में लिखा कि कुमारस्वामी को राज्य की जनता को जल्द दी जवाब देना पड़ेगा

14:04 July 23

निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

मीडिया से बात करते मुकुल रोहतगी

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार के बयान पर गौर किया. अपने बयान में रमेश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने जिस विश्वास मत प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखा है, इस पर आज शाम तक निष्कर्ष निकल जाएगा.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष स्पीकर रमेश कुमारस्वामी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ये जानकारी दी.

पीठ ने दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी. दोनों विधायकों ने शक्ति परीक्षण प्रस्ताव पर स्पीकर रमेश कुमार को निर्देश देने की मांग की थी.

गौरतलब है कि कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस की सरकार संकट में है. 224 सदस्यों की विधानसभा में कई विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. 

12:06 July 23

विपक्षी दलों के आरोप पर स्पीकर ने साधी चुप्पी, कहा- सद्बुद्धि दें भगवान

12:03 July 23

बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने सीएम कुमारस्वामी से इस्तीफे की मांग की

बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे का बयान

वहीं कर्नाटक में मचे घमासान पर भाजपा सांसद शोभा कंदरलाजे ने कहा कि कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में हैं और इसलिए उन्हें चला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये जनता की सरकार नहीं है.

12:00 July 23

कर्नाटक विधानसौधा पहुंचे येदियुरप्पा

भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा पहुंचे. विधानसभा में आज बीजेपी की तरफ से बीएस येदियुरप्पा और मधुस्वामी अपना पक्ष रखेंगे.

11:50 July 23

भाजपा सांसद विधानसभा के लिए रवाना

विधानसौधा के लिए रवाना हुए होटल में ठहरे बीजेपी विधायक

भाजपा विधायक बस में सवार होकर विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही की शुरू हो चुकी है. बता दें, विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होना है. यहां कुमारस्वामी सरकार अपनी बहुमत साबित कर सकती है.

11:17 July 23

कर्नाटक लाइव अपडेट- विधानसभा का सत्र शुरू, नदारद हैं सदस्य

कर्नाटक विधानसभा का सत्र शुरू, नदारद हैं सदस्य

कर्नाटक में चल रहा राजनीतिक संकट गहराता ही जा रहा है. बीते 15 दिनों से एचडी कुमारस्वामी सरकार पर बहुमत साबित करने का संकट है.

फिलहाल, स्पीकर ने आज शाम छह बजे विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की बात कही है. गौरतलब है कि आज इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी उठया जाएगा.

कर्नाटक विधानसभा में मौजूदा आंकड़ो के हिसाब से बीजेपी के पास 105, कांग्रेस 65, जेडीएस 34, बसपा 1, निर्दलीय 2 और 17 विधायक बागी हैं. जबकि एक सदस्य नामित है. इनमें सरकार के पास 100 विधायक हैं.

Last Updated : Jul 23, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details