गुवाहाटी :असम में कोरोना महामारी के बीच भारी बारिश से राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनीं हुई है. इसकी वजह से लोगों का बुरा हाल हो गया है. कोरोना से परेशान लोगों को अब बाढ़ से भी बचाव करना पड़ रहा है. असम के कई क्षेत्रों में बाढ़ ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं. असम के तीन जिलों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 33,200 लोग प्रभावित हो गए हैं. अधिकारियों के अनुसार दो पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते आई बाढ़ के कारण हजारों लोग प्रभावित हुए थे, जिन्होंने अगस्त के पहले सप्ताह तक विनाशकारी बाढ़ का अनुभव किया था.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पुलों सहित क्षेत्रीय संपत्तियों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है. बारिश के कारण कई नदियों और नालों में फ्लैश फ्लड के कारण कई जिलों में काफी तबाही मची थी.
108 गांवों में बाढ़ से 33,200 लोग प्रभावित
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में एक महीने के बाद तीन जिलों में 108 गांवों में बाढ़ से 33,200 लोग प्रभावित हुए. राज्य में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ ने 4,340 हेक्टेयर फसल भूमि के अलावा निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया.