बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई. राज्य में लगातार बाढ़ का कहर जारी है. मृतकों की संख्या बढ़कर 40 के पार पहुंच गई है. प्रलयकारी बाढ़ से लोगों जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बिहार की स्थिति का हाल लिया है. राजधानी पटना के जिन सड़कों को गाड़िया चलती थी आज वहां स्टीमर और नाव चल रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री से बात
पीएम मोदी ने नीतीश से फोन पर राज्य का हाल लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी उन्होंने लिखा है कि राज्य में राहत बचाव दल के स्थानीय प्रशासन भी बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद लगी हुई है. केंद्र सरकार बिहार को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों चल रहा है राहत बचाव कार्य
बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार कार्य कर रही है. पटना में अभी भी 80 प्रतिशत इलाकों में लगभग 2 फीट तक पानी भरा हुआ है.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया जा रहा है. वहीं, राहत और बचाव में मदद के लिए केंद्र सरकार ने वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए हैं, जिससे पानी से घिरे लोगों के लिए खाने के पैकेट गिराए जा रहे हैं.