दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार और असम में बाढ़ का कहर, 1.15 करोड़ लोग प्रभावित - The flood situation in Bihar

बिहार और असम में बाढ़ से अब तक 1.15 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान जारी किया है इसमें उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और परिजनों को चार लाख रुपये की मुआवजा देने की घोषणा की है. पढे़ं पूरी खबर....

बाढ़

By

Published : Jul 20, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 2:26 PM IST

पटना: बिहार और असम में अब तक बाढ़ से 1.15 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं. बिहार में बाढ़ तथा बारिश की वजह से मरने वालों की संख्या 164 और असम मेंं 109 तक पहुंच चुकी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान जारी करके मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

दक्षिणी पश्चिमी मानसून राजस्थान के शेष क्षेत्र में भी पहुंच गया, इसके साथ ही अब पूरे द‍ेश में मानसून आ गया है. दिल्ली को छोड़कर उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई.

पढ़ेंLIVE UPDATE: बाढ़ के कारण बिहार-असम में मृतक की संख्या 100 के पार, केरल में रेड अर्लट जारी

बिहार में पिछले 24 घंटों में विभिन्न इलाकों में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 158 तक पहुंच गई है.

  • जिला
  • मौतें
  • सरकारी आंकड़ा
  • दरभंगा
  • 14
  • 11
  • मधुबनी
  • 25
  • 14
  • सीतामढ़ी
  • 21
  • 21
  • पूर्वी चंपारण
  • 38
  • 19
  • अररिया
  • 12
  • 12
  • किशनगंज
  • 04
  • 04
  • मधेपुरा
  • 04
  • 04
  • कटिहार
  • 09
  • पुष्टि नहीं
  • मुजफ्फरपुर
  • 10
  • पुष्टि नहीं
  • सुपौल
  • 06
  • 06
  • पश्चिम चंपारण
  • 05
  • पुष्टि नहीं
  • शिवहर
  • 10
  • 10
  • कुल
  • 158
  • 101

राज्य में राहत और पुनर्वास अभियान पूरी क्षमता से चलाये जा रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 180 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि वाला एक अभियान शुरु किया जिसके अंतर्गत प्रभावित लोगों को प्रत्यक्ष धन अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सहायता दी जायेगी.

बिहार में बाढ़ का कहर
बिहार और असम में बाढ़ का कहर

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिला सीतामढ़ी है. राज्य में कल तक हुई कुल 78 मौतों में यहां 27 लोगों की जानें जा चुकी हैं. यहां का इलाका अचानक आई बाढ़ से प्रभावित है. यह बाढ़ नेपाल में गत सप्ताह हुई मूसलधार बारिश की वजह से आई है.

पढ़ें:बिहार सरकार से निराश हुए कटिहार के लोग, खुद शुरू किया पुल निर्माण

राज्य में कुल 1.79 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पानी में डूबी हुई है और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान तथा पबित्रो वन्यजीव अभयारण्य का करीब 90 फीसदी हिस्सा पानी में डूबा है.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि 11 और लोगों की मौत की खबर मिली है, जिनमें बारपेटा और मोरीगांव में 3-3 लोगों की मौत हुई है.
प्राधिकरण ने अपने बुलेटिन में कहा कि 3,705 गांवों में 48,87,443 लोग बाढ़ की चपेट में हैं.

असम में बाढ़ का कहर
बिहार और असम में बाढ़ का कहर,

दिल्लीवासियों को शुक्रवार को उमस भरी सुबह का सामना करना पड़ा जहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है.
दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव के चलते शुक्रवार को दूसरे दिन भी केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई.सात मछुआरे लापता हैं और दो जिलों में राहत शिविर खोले गये हैं.

मौसम विभाग के अनुसार इडुक्की, कोझीकोड, वायनाड, मल्लपुरम और कन्नूर जिलों में शुक्रवार को 20 सेमी से अधिक बारिश के चलते रेड अलर्ट (बहुत ज्यादा बारिश) जारी किया गया है. इन स्थानों में 19-22 जुलाई को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गयी थी, जबकि सुदूर उत्तर के कासरगोड जिले में शनिवार को रेड अलर्ट घोषित कर दिया जायेगा.

पढ़ें:असम बाढ़ : PM मोदी से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, मदद का मिला आश्वासन

राजस्थान के एक दो हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और कुछ स्थानो पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह से शाम तक श्रीगंगानगर में 3.4 मिलीमीटर, बीकानेर में 0.4 मिलीमीटर, अजमेर—चूरू—जोधपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई.

उन्होंने बताया कि बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सैल्सियस, जैसलमेर में 40.2, जोधपुर में 38.8, बीकानेर में 37.6, श्रीगंगानगर में 37.4, कोटा में 36.2, जयपुर में 35.8, चूरू 32.9, अजमेर में 31.0 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सैल्सियस से लेकर 23.6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया.

Last Updated : Jul 20, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details