पटना : बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. इसी क्रम में हमारे संवाददाता जिला पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित नौतन प्रखंड के विशंभरपुर गांव पहुंचे. जहां से पूरे गांव के पानी की चपेट में आने की तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं गोपालगंजसदर प्रखंड के कटघरवा गांव में फैले बाढ़ के पानी के बीच एक युवक पांच दिनों से फंसा रहा. उसका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक झोपड़ी के छत से हाथ हिलाकर बचाने की गुहार लगा रहा है.
बता दें कि पिछले कई दिनों से गंडक नदी ने गोपालगंज में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. वहीं अचानक गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोग पलायन करने लगे हैं. वही सदर प्रखंड के कटघरवा गांव का एक युवक पिछले पांच दिनों से झोपड़ी के ऊपरी हिस्से में फंसा हुआ था. कोई नाव नहीं देख कर उसने पांच दिनों तक चूड़ा खा कर झोपड़ी पर ही गुजार दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
आखिरकार जब उसे नाव दिखाई दी तो उसने जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगाई. वो कहने लगा कि हमें भी ले चलिए, पांच दिनों से फंसे हैं. पानी के बीच फंसे युवक को नाव पर बैठाकर उसे ऊंचे स्थान पर ले जाया गया. युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
लोगों का हाल बेहाल
नौतन प्रखंड का विशंभरपुर गांव पूरी तरह डूब चुका है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और वे गांव से पलायन कर चुके हैं. जिससे यहां के लोगों का हाल बेहाल है, लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. लगभग सैकड़ों घर पानी में डूब चुके हैं. पिछले 5 दिनों से यहां के लोगों की यही स्थिति है.