हैदराबाद में भारी बारिश के बाद बेगमपेट के होली ट्रिनिटी चर्च में जलभराव हो गया है.
दक्षिण भारत में भीषण बारिश से कई राज्यों में बाढ़ के हालात, जलभराव - flood situation
![दक्षिण भारत में भीषण बारिश से कई राज्यों में बाढ़ के हालात, जलभराव flood situation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8943843-thumbnail-3x2-still.jpg)
19:53 September 26
हैदराबाद के होली ट्रिनिटी चर्च में जलभराव
15:11 September 26
नागार्जुन सागर बांध के 10 द्वार खुले
तेलंगाना के नल्गोंडा जिले में नागार्जुन सागर बांध के 10 द्वार पांच फीट की दूरी पर खोले गए हैं.
14:13 September 26
आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में आई बाढ़
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जिले में बाढ़ आ गई. कई क्षेत्रों में पानी कमर तक आ गया और लोगों के घरों में भी घुस गया. रिहायशी इलाकों में पानी भरने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
11:38 September 26
हैदराबाद में बारिश के बाद सड़कें पानी-पानी
तेलंगाना के हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव भराव हो गया है, देखें नारायणगुड़ा की सड़कों के हालात.
11:20 September 26
हरियाणा के आस-पास के क्षेत्रों में बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों में हरियाणा के नारनौल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी में और उनके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी.
10:59 September 26
कर्नाटक के हुबली में हो रही लगातार बारिश
कर्नाटक के हुबली शहर के कई जगहों में बारिश हो रही है. जिससे सड़कों पर पानी भर गया है.
10:53 September 26
बारिश लाइव
नई दिल्ली :लगातार हो रही बारिश के बाद तेलंगाना के शमशाबाद में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिससे शहर के कई जगहों में जलभराव हो गया है. वहीं सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावनाएं व्यक्त की है.