मुंबई में भारी बारिश से पैदा हुए संकट को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरने की अपील की है. प्रशासन ने लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. इस बीच करीब पौने दो बजे मरीन ड्राइव पर समुद्र में ऊंची लहरें उठीं. प्रशासन ने बारिश के बाद बने हालातों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
LIVE: महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश से स्थिति नाजुक
18:29 August 06
17:55 August 06
मुंबई : प्रशासन ने की लोगों से एहतियात बरने की अपील
17:43 August 06
ओडिशा : कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
ओडिशा में अगले 24 घंटे में मयूरभंज, बालासोर, कानपुर, भद्रक और केंदुझार जिलों के कुछ स्थानों पर में भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते सरकार येलो अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक नौ अगस्त के आस-पास पश्चिम मध्य और उत्तरी खाड़ी से सटे इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. जिससे भारी बारिश हो सकती है.
17:38 August 06
पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश
पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई है. पूर्वी मिदनापुर के दीघा में समुद्र की लहर उठनी शुरू हो गई हैं. प्रशासन ने स्थिति से निबटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.
17:37 August 06
बिहार : मोतिहारी जिले में निदियों का जलस्तर सामान्य
बिहार के मोतिहारीजिले से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर अब सामान्य हो गया है. लेकिन नदियों का पानी कई प्रखंडों में अभी भी घुसा हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. जिला प्रशासन इन पीड़ित लोगों का बिल्कुल भी सुध नहीं ले रहा है. बता दें कि जिले के बंजरिया प्रखंड का कई गांव अभी भी बाढ़ के पानी में घिरा हुआ है. इन गांव में रहने वाले लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ टीम तैनात की गई है. लेकिन लोगों के लिए खाने-पीने का कुछ भी प्रबंध नहीं किया गया है. गांव में 5 हजार की आबादी अभी भी बाढ़ से घिरी हुई है. ग्रामीण बेहाल हैं और जिला प्रशासन इन बाढ़ पीड़ितों के दर्द से अंजान बना हुआ है. जिस कारण लोगों में काफी गुस्सा है.
17:19 August 06
12:17 August 06
बाढ़ की चपेट में कोल्हापुर के राजमार्ग
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राजाराम बांध वर्तमान में खतरे के स्तर से ऊपर बह रहा है. जिसके कारण जिला प्रशासन द्वारा नौ राज्य राजमार्गों सहित 34 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई है.
10:45 August 06
कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी
कर्नाटक के मलनाडु और तटीय क्षेत्रों पर भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट कर दिया गया है. राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया कि संबंधिक जिले के अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
मंत्री ने उडुपी, उत्तर कन्नदा, दक्षिण कन्नड़, कोडागु, शिमोगा, चिकमगलूर, हसन, धारवाड़ और बेलगाम जिलों में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया है.
10:01 August 06
मुंबई में आज भारी बारिश होने की संभावना
मुंबई में कल रात हुई भारी बारिश के कारण नायर अस्पताल में बाढ़ आ गई. आईएमडी के अनुसार, कोलाबा में 331.8 मिमी और सांताक्रूज में पिछले 24 घंटों में 162.3 मिमी बारिश हुई है. मुंबई शहर और उपनगरों में अगले तीन से चार घंटों के दौरान मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.
08:59 August 06
कर्नाटक में भारी बारिश के कारण भूस्खलन
कर्नाटक के चिकमगलूर में कल भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
08:24 August 06
असम में बाढ़ से अब तक 110 लोगों की मौत
असम में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर है, 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का पानी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं. जिसमें 325 गांव प्राभावित हुए हैं. इस बाढ़ से अब तक 110 लोगों की मौत और 1,95,689 लोग प्रभावित हैं.
06:28 August 06
बाढ़, बारिश लाइव-
नई दिल्ली : देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, असम और बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. महाराष्ट्र की पालघर ग्रामीण पुलिस ने जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति के बीच 22 लोगों को सकुशल बचा लिया. इनमें पांच वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है जो पेड़ पर चढ़ गई थी और चार घंटे से भी अधिक समय तक वहीं फंसी रही. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पालघर के तलासरी में दारोता कालू नदी भारी बारिश के कारण उफान पर आ गई और इसका पानी कई घरों में घुस गया.
पुलिस ने बताया कि जिले में अलग-अलग स्थानों से बाढ़ के पानी में घरों एवं अन्य स्थानों पर फंसे कुल 22 लोगों को सकुशल बचाकर राहत शिविर पहुंचाया गया.
बारिश के बीच मुंबई
वहीं भारी बारिश के साथ ही बेहद तेज गति से चली हवाओं के कारण बुधवार को मुंबई में जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. हवाओं की गति इतनी तेज थी कि जेएनपीटी में भारी-भरकम क्रेन तक पलट गई. इसी तरह बंबई शेयर बाजार की इमारत पर लगा उसके नाम का बोर्ड बुरी तरह टूट गया. तेज हवा के कारण नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम को भी क्षति पहुंची और कई रेलिंग हवा में उड़ गईं.
उधर, दक्षिण मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की हाइ मास्ट लाइट वाले खंभे तेज हवा के साथ हिलते दिखाई दिए. दक्षिण मुंबई में स्थित जसलोक अस्पताल के भवन की बाहरी दीवारों पर लगी सीमेंट की टाइलें भी गिर गईं. हवा की गति इतनी तेज थी कि बुधवार दोपहर को पड़ोस के रायगढ़ जिले में जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) पर लगे तीन क्रेन तक गिर गए. हांलाकि इस घटना से किसी को नुकसान नहीं हुआ.
उधर, दोपहर को अरब सागर में उफान के चलते पानी बाहर आ गया और दक्षिण मुंबई के गिरगांव चौपाटी की बाहरी सड़क पर भारी जलभराव हो गया. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, उन्होंने पहली बार चौपाटी के बाहर सड़क पर, मरीन ड्राइव और अन्य इलाकों में इतना पानी भरा हुआ देखा है.
मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री से आश्वासन देने की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न स्थिति पर बात की.' इसके मुताबिक प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.