बिहार और असम में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, असम में एनडीआरएफ की 16 टीमें और बिहार में 21 टीमें तैनात की हैं. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि लगातार वहां राहत और बचाव का काम हो रहा है. असम में 30,000 से 40,000 लोगों को इवेक्युएट किया गया है.
बाढ़ से तबाही : असम और बिहार में नदियां उफान पर, प्रशासन अलर्ट - flood in assam
13:16 July 23
एनडीआरएफ की टीमें तैनात
06:27 July 23
बाढ़ से मची भारी तबाही
गुवाहाटी/ पटना : असम में बाढ़ से हालात और बिगड़ गए, जहां दो और लोगों की जान चली गई. तो वहीं राज्य के 26 जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 26 लाख से अधिक हो गई. बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार बारपेटा के बाघबोर और मोरीगांव जिले के मोरीगांव राजस्व क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. कुल 26 जिलों के 2,525 गांव इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अब तक राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से 115 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें 89 लोग बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मारे गये, वहीं 26 ने भूस्खलन में जान गंवा दी.
नेपाल के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है और इसको लेकर जल संसाधन विभाग और आपदा विभाग ने सभी जिलों के डीएम को अलर्ट कर दिया है. वहीं बेतिया वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकि बराज से लगातार जलस्तर में कमी होने से पिपरा पिपरासी तटबंध पर कटाव की संभावना को देखते हुए अधिकारियों ने संवेदशील स्थानों का निरीक्षण किया. बता दें कि तटबंधों का निरीक्षण भितहा बीडीओ और सीओ ने किया.