दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम और बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू, लाखों लोग हुए बेघर - बिहार में चार लाख से अधिक आबादी बाढ़ प्रभावित

असम और बिहार में बाढ़
असम और बिहार में बाढ़

By

Published : Jul 22, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 2:28 PM IST

14:15 July 22

बिहार में चार लाख से अधिक आबादी बाढ़ प्रभावित

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां.

बिहार की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं और कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ का पानी नए इलाकों में प्रवेश कर रहा है. राज्य में बाढ़ से अब तक आठ जिलों की चार लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है.

बिहार जल संसाधन विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को बागमती नदी अपने रौद्र रूप में है. गंडक नदी का जलस्राव वाल्मीकि नगर बैराज के पास सुबह आठ बजे 3.24 लाख क्यूसेक बना हुआ है.

गंडक में जलस्तर में वृद्धि होने के बाद कई नए क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गोपालगंज के चार प्रखंड बाढ़ की पानी से घिरे हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है.

उन्होंने बताया कि नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के आठ जिले सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज एवं पूर्वी चम्पारण के कुल 34 प्रखंडों की 217 पंचायतों के 4़13 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. बाढ़ में फंसे लोगों के राहत और बचाव का कार्य जारी है.

09:22 July 22

बिहार बाढ़

बाढ़ से प्रभावित इलाके.

असम और बिहार में नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी तबाही लेकर आई है. वाल्मीकि बराज से गंडक नदी में 4 लाख 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, वहीं असम में बाढ़ से 24 जिलों के 24 लाख लोग प्रभावित है.

07:27 July 22

बाढ़ से तबाही

असम में बाढ़ से तबाही.

पटना/ गुवाहाटी : बिहार और असम में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. लाखों लोग नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बेघर हो गए है. बाढ़ के कारण असम में 89 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बिहार के सीताबढ़ी के क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गया है इससे लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पलायन करना शुरू कर दिया है. 

असम में बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बाढ़ के कारण अब तक 24 जिलों में 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. कांजीरंगा पार्क में बाढ़ का पानी भर गया है. पार्क का करीब 80 फीसदी हिस्सा डूब चुका है.  

बिहार के मोतिहारी में बीते दो दिन से रूक-रूककर लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से बागमती और लालबकेया नदी उफान पर है. वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में 4 लाख 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. 

बाढ़ से हालात बिगडते डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में 4 लाख 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसे लेकर अरेराज एसडीओ के अलावा अरेराज, संग्रामपुर और केसरिया अंचल के अधिकारियो एवं कर्चारियों को अलर्ट पर रखा गया है. लोकनाथपुर गांव में एनडीआरएफ की टीम के साथ डीएम और एसपी ने गंडक नदी का मुआयना किया.

Last Updated : Jul 22, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details