दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE- दिल्ली, गुजरात में बारिश से बिगड़े हालात, उत्तराखंड में भूस्खलन से तबाही - दिल्ली मौसम

flood rain across the country
देश में बाढ़ की स्थिति

By

Published : Aug 13, 2020, 9:17 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 1:18 PM IST

12:36 August 13

गुजरात में एक पुल के नीचे फंसी बस

जलभराव से पुल के नीचे फंसी बस

गुजरात के पावागढ़ मार्ग की एसटी बस पुल के नीचे बारिश के पानी में फंस गई. सड़क में पानी भरने की वजह से बस पुल के नीचे फंस गई और यात्रियों को आपातकालीन खिड़की से बाहर निकाला गया. गोंडल नगर पालिका-108 की टीम और पुलिस मौके पर पहुंकर जेसीबी की मदद से बस को निकाली गई. 

12:31 August 13

गुजरात के सूरत की सड़को में भरा पानी

सूरत की सड़के जलमग्नन

गुजरात के कई इलाको में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. जिसके कारण सूरत की सड़को में पानी भर गया है. भारी बारिश के कारण नाले का पानी सड़कों में बह रहा है. इससे लोगों को घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. 

सुबह 6 से 8 बजे तक सूरत सहित जिले के आंकड़े

महुवा - 7 मिमी

मंगरोल -4 मिमी

ओलपाड - 7 मिमी

सूरत - 3 मिमी

सुबह 8 से 10 बजे तक सूरत सहित जिले के आंकड़े

कामराज -37 मिमी (लगभग डेढ़ इंच)

मांडवी -3 मिमी

मंगरोल -2 मिमी

ओलपाड 1 मिमी

सूरत -24 मिमी (लगभग एक इंच)

उमरपाड़ा -20 मिमी (लगभग एक इंच)

12:23 August 13

उत्तराखंड में बारी बारिश से मची तबाही

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी

उत्तराखंड की केदारघाटी में लगातार हो रही भारी बारिश क्षेत्र में तबाही मचा रही है. जगह-जगह भूस्खलन होने से मोटर मार्ग और पैदल मार्ग बाधित हो गए हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि दूसरा केदार के नाम से विख्यात मदमहेश्वर धाम को जोड़ने वाले ऊखीमठ-रांसी मोटरमार्ग पर एक बरसाती गदेरे में भारी भरकम बोल्डर बहकर आ गए. बोल्डर इतने बड़े थे कि मोटरमार्ग के एक बड़े हिस्से को भी अपने साथ बहाकर ले गए.

केदारघाटी में बीते दो दिनों से हो रही बारिश अब सब कुछ तबाह करने पर आमादा है. कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं बरसाती गदेरे में सब कुछ तबाह करने वाले बोल्डर बहकर आ रहे हैं. स्थानीय लोग इससे बहुत डरे हुए हैं.

12:06 August 13

दिल्ली की सड़कों का हाल

भारी बारिश से प्रभावित हुई दिल्ली

दिल्ली में कल शाम से तेज बारिश हो रही है जिसके कारण दिल्ली जल मग्न हो गई है, वहीं सड़को पर पानी भरने के कारण गाड़ियां फंस गई हैं. 

10:50 August 13

राजामला भूस्खलन का जायजा करेंगे सीएम पिनाराई विजयन

सीएम करेंगे राजामला भूस्खलन का जायजा

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन मुन्नार पहुंचे, यहां से वह राजामला भूस्खलन स्थल जाने के लिए रवाना होंगे. बता दें यह घटना पिछले हफ्ते शुक्रवार को इडुक्की जिले में हुई थी जिसमें अब तक 55 लोगों के मरने की खबर मिली है. 

10:41 August 13

दिल्ली के आईटीओ में ट्रैफिक जाम

बारिश के कारण दिल्ली की सड़को में जाम

दिल्ली में भारी बारिश के कारण आईटीओ में ट्रैफिक जाम हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

10:31 August 13

सड़क जलमग्न होने के कारण बैलगाड़ी से गिरे लोग

बैलगाड़ी से गिरे लोग

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक बैलगाड़ी पर जल भरी सड़क पार करते वक्त गाड़ी में बैठे लोग पानी में गिर गए. 

10:25 August 13

दिल्ली के जाकिर नगर में जल भराव

पानी में फंसी कार

दिल्ली बारिश के कारण जाकिर नगर इलाके में एक जलभराव वाले अंडरपास पर एक कार पूरी तरह डूब गई. 

09:08 August 13

चमोली में भूस्खलन से नेशनल हाइवे बंद

उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, भूस्खलन से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रूक गई. चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया, 'भारी बारिश से कई सड़कें बंद हो गई थीं, ज्यादातर जगह पर सड़कों को खुलवाया जा चुका है.

09:07 August 13

देहरादून में बारिश की संभावनाएं

देखें देहरादून की धुंध का दृश्य

उत्तराखंड के देहरादून में आज सुबह घना कोहरा छा गया. यह दृश्य आईटी पार्क क्षेत्र का है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज जिसमें में भारी बारिश, गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावनाएं जताई हैं. 

06:24 August 13

बाढ़ लाइव-

दिल्ली में भारी बारिश

हैदराबाद : देश के कई राज्यों में बाढ़, भूस्खलन और बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमने से बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई है.  वहीं असम, केरल, बिहार, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी बारिश से लोग परेशान हो रहे हैं.   

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रोहतक, गुरुग्राम और मानेसर में सुबह 10 बजे तक हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ गरज, बौछारें पड़ती रहेंगी. 

राजधानी के कई इलाकों में कल रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है ऐसे में बिंदापुर इलाके में जबरदस्त जलभराव हो गया. वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर इलाके में बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल हो गया. इलाके की सड़कों पर पूरी तरह पानी भर गया.

Last Updated : Aug 13, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details