दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, यहां देखें LIVE अपडेट - rail service hampred due to water logging in mumbai

रेलवे ट्रैकों पर जल-जमाव

By

Published : Aug 4, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 8:39 PM IST

13:18 August 04

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में आ सकती है हाइ टाइड.

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में ऊंची समुद्री लहरें उठ सकती हैं. वहीं अगले दो से तीन दिनो में भारी बारिश की संभावने भी जताई है.

11:31 August 04

मुंबई: लगातार बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जल जमाव; वकोला क्षेत्र से दृश्य.

सौ. (@ANI)

लगातार भारी बारिश से मुंबई के कई हिस्सों जल जमाव की स्थिती पैदा हो गई है. मुंबई के वकोला में बारिश के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

11:02 August 04

अब तक महाराष्ट्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF)की टीमों को तैनात.

सौ. (@ANI)

बाढ़ से निपटने के लिए NDRF की मदद ली जा रही है. मुंबई में बारिश से बदतर हुए हालात.

10:39 August 04

नागपाड़ा में जे जे हास्पिटल के पास भारी बारिश से बढ़ूी मुसीबत

भारी बारिश की वजह से मुंबई थम सी गई है. जल जमाव की वजह जहां एक तरफ गाड़ियां सड़कों पर फंस गईं हैं वहीं दूसरी तरफ रेल यातायात भी ठप हो गया है.वहीं मौसम विभाग द्वारा लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई है.

10:17 August 04

मुंबई में मौसम विभाग का हाई अलर्ट

सौ. (@ANI)

मैसम विभाग ने मुंबई में आज हाई टाइड की चेतावनी दी. मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. मछुआरों को समुद्र तट पर ना जाने चेतावनी दी गई.

मौसम विभाग के मुताबित, आज दोपहर 4.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

10:13 August 04

महाराष्ट्र के सांता क्रूज में हर जगह भरा पानी

अंडर पास में भरा पानी.

महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश और तेज लहरों के कारण मुंबई रेल सेवा बाधित हो गई है. वहीं, कुर्ला,सायन और चूनाभाटी में  जलजमाव के कारण रेल सेवा रुक गई है.  रेलवे सेवा प्रभावित होने से हजारों यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए हैं. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कुर्ला-सायन स्टेशनों के बीच हार्बर लाइन पर उपनगरीय सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. सेंट्रल रेलवे ने मुख्य रूप से हार्बर लाइन पर नवी मुंबई के सीएसएमटी-वाशी मार्ग और मुख्य लाइन पर सीएसएमटी-ठाणे खंड के बीच सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया  है. रायगढ़ में पनवेल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से जोड़ने वाले तिलक नगर रेलवे स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज का डिवाइडर पटरी पर गिर गया. इसमें अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अगले कुछ दिनों तक कोंकण और दक्षिण महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने भागी बारिश की चेतावनी दी है.

08:20 August 04

नासिक में बारिश से बाढ़ जैसे हालात

नासिक में भारी बारिश

महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.त्रयंबकेश्वर मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया है.

Last Updated : Aug 4, 2019, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details