बूंदी. जिले के हिण्डोली स्थित गुढा बांध जो कि एशिया का मिट्टी का कच्चा बांध भी माना जाता है, उसमें पानी की बाढ़ के पानी के चलते अब तक कुल 17 गेट खोले दिये गए हैं.मेज नदी के उफान पर आने से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं .
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ ग्रस्त गांवों से ग्रामीणों को बाहर निकालकर उनकी खाने पीने की व्यवस्था की. फिलहाल जिला कलेक्टर सहित प्रशासन के आला अधिकारी स्थिति पर पूरी निगरानी बनाए हुए हैं.
नेशनल हाइवे 52 पर बड़ानयागांव के पास मेज नदी पुलिया और गुढा बांध का पानी पुलिया के उपर तक आने के चलते प्रशासन ने पुलिया को खतरा बताते हुए सभी को पुलिया से दूर रहने का अलर्ट जारी कर दिया है.