बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पिछले शनिवार रात और रविवार पूरे दिन बारिश हुई. इसके कारण के कई नाले और नदी अपने उफान पर हैं. राप्ती नदी अपने निर्धारित क्षमता से ऊपर बह रही है. इसके कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
पहाड़ी नालों में आई बाढ़ के कारण हरैया सतघरवा, ललिया, तुलसीपुर, गैंसड़ी, गौरा व पचपेड़वा क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इस कारण कई जगहों पर सड़कें भी पानी से बह गई है.
हरिहरगंज, ललिया बलरामपुर तुलसीपुर बौद्ध परिपथ गौरा चौराहा तुलसीपुर मार्ग पर कई स्थानों पर पानी का बहाव तेज है.इस कारण आवागमन पूरी तरह से ठप चल रहा है.
राप्ती नदी व पहाड़ी नालों में आई बाढ़ के कारण 100 से अधिक गांव पूरी तरह से चपेट में हैं. नालों की बाढ़ से भुसावल, लखनीपुर, पिट्ठा लौकहावा, खैरापुर, नारायणापुर, प्रतापपुर समेत 50 गांव बुरी तरह प्रभावित नजर आ रहे हैं. जिले में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में ललिया व हरैया थाना क्षेत्र के लोग नजर आते हैं.
ललिया थाना क्षेत्र के पिट्ठा निवासी सद्दाम खान बताते हैं कि किसी तरह की प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है.हम लोग के साथ भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। लोग पलायन करने पर मजबूर हैं.लोग अब सड़कों पर रह रहे हैं क्योंकि घरों में पानी भर चुका है.