नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी होने की खबरें सामने आई है. बाढ़ प्रभावित केरल और कर्नाटक में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. इन दोनों राज्य में मृतकों की संख्या बुधवार को 164 तक पहुंच गई. ओडिशा में 9 लोगों की मौत हुई है.
कर्नाटक में 61लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 लोगों के लापता होने की सूचना है. केरल में 103 लोगों की मौत हुई है, जबकि 29 लोग लापता हुए हैं. महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा के मरने की सूचना है.
कर्नाटक के हसन जिले में चार और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को 61 हो गई.
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और सेना की संयुक्त टीम ने अब तक करीब 6.98 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
ओडिशा में बाढ़ की आशंका
जल संसाधन सचिव पीके जेना ने बताया कि ओडिशा के महानदी क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से नदी में 'मध्यम बाढ़' की स्थिति बन सकती है.
11 जिलों में अलर्ट
ओडिशा में महानदी नदी के निचले इलाके में हुई भारी बारिश के बाद सरकार ने बुधवार को 11 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.
विशेष राहत आयुक्त बीपी सेठी ने बताया कि बोलांगीर, सुवर्णपुर, बौध, अंगुल, नायकगढ़, कटक, खोरधा, जगतसिंहपुर, पुरी, केंद्रपाड़ा और जाजपुर में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
पढ़ें:गृह मंत्री ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया
केरल में रेड अलर्ट
केरल में कई निचले क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है और राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 103 हो गयी है.
केरल के तीन जिलों मल्लापुरम, कन्नूर और कोझिकोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों को पिछले सप्ताह भूस्खलन और बाढ़ का सामना करना पड़ा था.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि केरल के पत्तनमतिट्टा जिले में कल रात से भारी बारिश हो रही है और वहां सतर्कता बढ़ा दी गई है.
भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए 11 जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में बुधवार को छुट्टी दे दी गई थी.