नई दिल्ली: चार राज्य बाढ़ की विभीषिका का सामना कर रहे हैं. इन राज्यों में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 80 से ज्यादा टीमों को भेजा है. वायुसेना, नौसेना के अलावा राज्य के भी राहत और बचाव दल लगातार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने में जुटे हैं. केरल में 65, कर्नाटक में 31, महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 21 लोगों की मौत हुई है.
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे. अन्य राज्यों- बिहार, राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.
गुजरात में लगभग छह हजार लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है. राजकोट, वडोदरा समेत अधिकांश इलाकों में जलजमाव होने की सूचना है.
ताजा घटनाक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक का दौरा कर हालात का जायजा लिया. केरल में 65 लोगों की मौत हो चुकी है.
बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंची निर्मला सीतारमण उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों का ब्यौरा भी जाना.
वित्त मंत्री सीतारमण ने अधिकारियों से लिया बाढ़ का ब्यौरा निर्मला सीतारमण ने बाढ़ पीड़ितों से भी भेंट की. वित्त मंत्री के साथ बेलगाम से बीजेपी लोकसभा सांसद अंगादी सुरेश भी मौजूद रहे.
कर्नाटक में बाढ़ राहत का जायजा लेतीं वित्त मंत्री शनिवार को कर्नाटक के दौरे पर पहुंची निर्मला सीतारमण ने बागलकोट और बेलगाम के जिलाधिकारियों से बात की है. उन्होंने कहा कि वे फसल बीमा कंपनियों से बात करेंगी. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों की फसलें जलमग्न होने के बाद बर्बाद हो चुकी हैं, उनके लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है. ऐसे किसानों को तत्काल राहत दी जाएगी.
बाढ़ का जायजा लेने के बाद वित्त मंत्री सीतारमण ने आश्वस्त किया कि कंपनियों के अलावा, जिला प्रशासन और सांसद-विधायक एक साथ बैठेंगे. उन्होंने कहा कि फसलों के नुकसान की भरपाई तत्काल सुनिश्चित की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बाढ़ राहत के लिए चार राज्यों में NDRF की 83 टीमें
सीतारमण ने कहा कि बाढ़ के पहले से चल रहे चालू खातों को नॉन परफॉर्मिंग असेट (NPA) नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे बैंकों से इसे सुनिश्चित करने को कहेंगी.
बाढ़ का जायजा लेने के बाद वित्त मंत्री बकौल सीतारमण, वे बैंकों से लोगों के खातों को दोबारा दुरुस्त करने की बात कहेंगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बैंक खाते NPA न बनें इसका ध्यान रखा जाएगा.
इसी बीच अलग-अलग बाढ़ प्रभावित इलाकों के वीडियो-फोटो सामने आ रहे हैं. कर्नाटक के मैंगलोर, रायचुर, बेलगावी-बेलगाम जैसे इलाकों में लगातार राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
कर्नाटक में बाढ़ राहत कार्य मुंबई में एक युवक प्रचंड जल प्रवाह के बीच फंसा देखा गया. गुजरात के मोरबी में एक पुलिसकर्मी ने दो मासूमों को कंधे पर बिठा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
एनडीआरएफ के जवान मासूम बच्चों को बचाने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. अन्य लोगों को भी बचने का काम युद्धस्तर पर जारी है.
राहत और बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ कर्मी के हाथ में मासूम कर्नाटक में ही कई स्थानों पर मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तीन-चार फीट तक जलजमाव देखा जा रहा है.
मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी हुआ जलजमाव कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में लोगों को पानी में साइकिल चलाने के लिए मशक्कत करते देखा गया. हालात ऐसे हैं कि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है.
कर्नाटक के कई इलाकों में हुआ है जलजमाव जमा है पानी महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ के कारण कर्नाटक के एक इलाके में प्रभावित लोग कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात चिंताजनक हैं.
लगातार हो रही बारिश के कारण हालात चिंताजनक जलजमाव के कारण स्थानीय लोग खुद से बनाई घई नाव जैसी चीजों का सहारा ले रहे हैं.
स्थानीय लोग खुद से बनाई नावों का सहारा ले रहे हैं ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि नौ जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. जिलाधिकारियों से 17 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी गई है. ओडिशा के बाढ़ प्रभावित नौ जिलों पर एक नजर
- बोलानगिर
- गजपति
- कालाहांडी
- कंधमाल
- कोरापुट
- मलकानगिरी
- नवारंगुर
- रायगड़ा
- संबलपुर
संबंधित जिलाधिकारी उपरोक्त जिलों में हुए निजी जान-माल के नुकसान का आकलन कर 17 अगस्त तक रिपोर्ट देंगे. अन्य सरकारी विभागों को भी नुकसान के आकलन का निर्देश दिया गया है. इसके तहत पिछले एक सप्ताह में बाढ़ और बारिश से हुए सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जाएगा.
पुणे के डिविजनल कमिश्नर से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में NDRF की 85 टीमें काम कर रही हैं. सांगली में 37, जबकि कोल्हापुर में 48 टीमें राहत और बचाव कार्य चला रही हैं.
कर्नाटक की बाढ़ में आंध्र प्रदेश के ठेकेदार की मौत होने की खबर मिली है. ठेकेदार जयचंद्र का शव उनकी गाड़ी समेत बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक जयचंद्र सांसद सुरेश अंगादी से मिलने बेलगावी आए थे.
कर्नाटक में आंध्र के कॉन्ट्रैक्टर की मौत कर्नाटक में पानी के प्रचंड वेग के साथ जयचंद्र की गाड़ी बह गई. बाद में उनकी गाड़ी और शव दोनों बरामद किए गए. बेलागवी ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.