गुवाहाटी : असम के वन विभाग और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों ने बुधवार को राष्ट्रीय उद्यान पास एक गांव से एक बाघिन रेस्क्यू किया. बाढ़ का पानी पार्क में घुसने के कारण तीन रॉयल बंगाल टाइगर मंगलवार को बाढ़ के कारण संभवत: राष्ट्रीय उद्यान से बाहर आ गए थे.
वन अधिकारियों ने बताया कि तीन रॉयल बंगाल टाइगर मंगलवार को बाढ़ के कारण संभवत: राष्ट्रीय उद्यान से बाहर आ गए थे. जबकि दो बाघ कार्बी आंगलोंग के उच्च मैदानों की ओर बढ़ गए. उनमें से एक ने ग्रामीण के गोशाला में शरण ली थी.