दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में बाढ़ : मरने वालों की संख्या 66 तक पहुंची, 6.02 लाख से अधिक प्रभावित - flood death toll on surge in assam

असम में छह लाख से ज्यादा लोग भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी की राज्य के 20 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. मृतकों का आंकड़ा 66 तक पहुंच गया है.

assam flood
असम में बाढ़

By

Published : Jul 12, 2020, 8:17 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 9:39 AM IST

गुवाहाटी : असम में मूसलाधार बारिश के चलते 20 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इससे राज्य में 6.02 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ में जान गवांने वालों की संख्या 66 हो गई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बुलेटिन में बताया कि कोकराझार में एक व्यक्ति की और धुबरी में एक व्यक्ति की मौत हो गई फलस्वरूप बाढ़ के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 66 हो गई है.

असम में बाढ़

प्राधिकरण के अनुसार बाढ़ की सबसे अधिक मार धेमाजी जिले पर पड़ी है , उसके बाद बारपेटा और लखीमपुर हैं. बाढ़ से प्रभावित अन्य जिले चराईदेव, विश्वनाथ, बक्सा, नलबारी, चिरांग, बोंगाईगांव, कोकराझार, ग्वालपारा, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट और तिनसुकिया हैं.

पढ़ें :-असम में बाढ़ का कहर, 17 जिलों में छह लाख से ज्यादा प्रभावित

राज्य में 1,109 गांव जलमग्न हो गए हैं और 46,082 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल डूब गई है. बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details