अहमदाबाद : गुजरात के 349 लोगों को गुरुवार सुबह कुवैत और लंदन से दो उड़ानों में यहां लाया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अहमदाबाद के जिला विकास अधिकारी अरुण महेश बाबू ने कहा कि कुवैत से एक विमान 177 यात्रियों को लेकर आया, जबकि लंदन से एक दूसरे विमान से 172 यात्रियों को वापस लाया गया.
विदेशों से अपने नागरिकों को लेकर आने वाली उड़ानों के आगमन के समन्वय के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी बाबू ने कहा कि अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के बाद, यात्रियों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया, जहां उन्हें घर जाने देने से पहले 14 दिन तक रखा जाएगा. बुधवार को, दो उड़ानों के जरिये गुजरात के 244 छात्रों को फिलीपीन और अमेरिका से वापस लाया गया था.