दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजकोट और दीव से घरेलू हवाई सेवा शुरू, मुंबई से 70 यात्री राजकोट पहुंचे

कोरोना लॉकडाउन के दौरान लागू पाबंदियों में मिली छूट के बाद गुजरात के राजकोट से विमान सेवाएं दोबारा शुरू हो गई हैं. पहले विमान में 70 यात्री मुंबई से राजकोट पहुंचे. केंद्रशासित प्रदेश दमन और दीव से भी विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं.

rajkot flight
राजकोट से विमान सेवाएं शुरू

By

Published : May 28, 2020, 10:31 AM IST

Updated : May 28, 2020, 12:29 PM IST

राजकोट : गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवाएं लगभग दो माह बाद फिर शुरू हो गई हैं. इस क्रम में गुरुवार को पूर्वाह्न मुंबई से राजकोट की पहली फ्लाइट से करीब 70 यात्री यहां उतरे.

राजकोट से मुंबई के वापसी विमान में लगभग 35 यात्री रवाना हुए. कोरोना महामारी को लेकर जो एहतियात बरते जा रहे हैं, इसके तहत राजकोट हवाईअड्डे पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

जानकारी देते संवाददाता

हवाई अड्डे पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई. इसके अलावा यहां से जाने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर अनिवार्य थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भीड़ से बचने के लिए यात्रियों को एक बार में 10-10 लोगों के समूह में विमान पर चढ़ने की अनुमति दी गई.

कोरोना संकट को देखते हुए राजकोट स्वास्थ्य विभाग ने हवाई अड्डे के बाहर एक आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित किया है.

गौरतलब है कि राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पत्र लिखकर राजकोट में हवाई सेवा शुरू करने की अपील की थी.

Last Updated : May 28, 2020, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details