दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : कोलकाता और बागडोगरा एयरपोर्ट से फिर शुरू हुईं विमान सेवाएं - flight service resumes from kolkata

कोरोना संकट के कारण लगाई गई पाबंदियों में मिली ढील के बाद देशभर में घरेलू उड़ान सेवाएं गत 25 मई से ही शुरू हो चुकी हैं. हालांकि, चक्रवात अम्फान से प्रभावित कोलकाता में उड़ान सेवा आज से शुरू की गई.

flight service resumes from kolkata
कोलकाता से दोबारा शुरू हुई उड़ानें

By

Published : May 28, 2020, 9:29 AM IST

Updated : May 28, 2020, 3:07 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने घरेलू उड़ानों को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. इसके तहत आज 6.20 बजे के आसपास हवाई अड्डे से पहले विमान ने उड़ान भरी.

उड़ान सेवा शुरू होने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे यात्री, सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन अनिवार्य

घरेलू उड़ान सेवाओं के शुरू होने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर सुबह 6.50 बजे पहली फ्लाइट उतरी.

कोलकाता और सिलीगुड़ी में विमान सेवाएं शुरू

यह भी पढ़ें: कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं के लिए जरूरी दिशानिर्देश

कोलकाता के अलावा, बागडोगरा हवाई अड्डे से भी घरेलू उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.

सिलीगुड़ी के बागडोगरा से उड़ान भरने के लिए कुल छह उड़ानें तय की गई हैं. अलग-अलग विमान दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और गुवाहाटी जाएंगे. एयरपोर्ट निदेशक सुब्रह्मण्यम पी ने बताया कि हवाईअड्डे पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के पूरे इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विमान में बैठने के पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा सेनिटाइजेशन को भी अनिवार्य किया गया है.

सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट निदेशक ने दी विमान सेवाएं शुरू होने पर विस्तृत जानकारी

एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि यात्रियों के जूते चप्पल और सामानों तक को सेनिटाइज किया जा रहा है.

हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को अनिवार्य बनाया है. लोगों का शारीरिक संपर्क न हो यह सुनिश्चित करने के लिए स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्थापित किए गए है.

शारीरिक संपर्क से बचने के लिए एयरपोर्ट पर लगे कैमरों से हो रही है यात्रियों की जांच

विमान में सवार होने के पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए उचित जांच की जाती है. एक सवाल के जवाब में बागडोगरा एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि वर्तमान में कोलकाता और बागडोगरा हवाई अड्डों के बीच कोई उड़ान नहीं है.

बागडोगरा से कोलकाता के लिए भी जल्ज शुरू होगी विमान सेवा

उन्होंने कहा कि यात्रियों ने इन दोनों हवाईअड्डों के बीच उड़ान सेवा की मांग की है. सुब्रमण्यन पी ने कहा, 'हम जल्द ही दो हवाई अड्डों के बीच सेवाएं शुरू करना चाहते हैं आशा है कि सरकार इस संबंध में कोई फैसला जरूर करेगी.'

Last Updated : May 28, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details