नई दिल्ली : वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण में विदेशों से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में कुवैत से एक उड़ान 177 भारतीयों को लेकर चंड़ीगढ़ पहुंची.
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, विदेश से लौटे सभी लोगों की जांच होगी फिर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा और उसके बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा.