दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन : दुबई से 178 और बांग्लादेश से 169 भारतीय वापस लौटे - एयर इंडिया की उड़ान

दुबई से 178 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट कोच्चि पहुंची. इसके साथ ही एयर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट श्रीनगर के 169 छात्रों को लेकर लौटी.

flight-from-dubai-to-kochi-ferried-177-passengers
एअर इंडिया की उड़ान दुबई से 178 भारतीयों को वापस लेकर आई

By

Published : May 12, 2020, 11:01 AM IST

Updated : May 12, 2020, 12:00 PM IST

कोच्चि : विदेश में फंसे भारतीयों की वापसी का पहला चरण सात मई को शुरू हुआ था और 15 मई को खत्म होगा. इसी क्रम मेंएयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान सोमवार देर रात दुबई में फंसे 178 भारतीयों को लेकर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची. इनमें पांच बच्चे और एक शिशु भी शामिल है.

ढाका से लौटे श्रीनगर के छात्र
इसके अलावा बांग्लादेश के ढाका से एयर इंडिया की विशेष उड़ान में जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के 169 छात्र लौटे.

दुबई से 178 भारतीयों को लेकर लौटी फ्लाइट

दुबई से कोच्चि पहुंची फ्लाई को लेकर कोच्चि हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 'वंदे भारत' मिशन के तहत कुआलालंपुर से 179 भारतीयों के लेकर एक अन्य उड़ान कोच्चि पहुंची थी. इस विमान में दो शिशु भी सवार थे.

पढ़ें :वंदे भारत मिशन : ढाका से 129 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट

भारत ने अलग-अलग देशों में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश लाने का अभियान शुरू किया है.

वंदे भारत मिशन- एक नजर
वंदे भारत मिशन के तहत सात दिनों के दौरान 15 देशों से भारत के 16 हवाई अड्डों पर भारतीय नागरिकों को लेकर 64 उड़ानें पहुंचेंगी. इस क्रम में एक सप्ताह के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 11, सऊदी अरब से पांच, कुवैत से पांच, बहरीन से दो, कतर से दो और ओमान से दो उड़ानें तय की गई हैं.

वहीं बांग्लादेश से सात उड़ानें भारत आएंगी. इसके साथ ही 14 फ्लाइट दक्षिण पूर्व एशिया और 14 उड़ानें अमेरिका व यूके से लोगों को लेकर आएंगी.

Last Updated : May 12, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details