दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार का पूर्णिया : 14 अगस्त की रात में ही फहराते हैं तिरंगा, 72 साल से जारी है परंपरा - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के पूर्णिया में हर साल 14 अगस्त की रात 11 बजे से ही लोग जुटने लगते हैं. सब मिल जुलकर ठीक 12 बजकर एक मिनट पर तिरंगा फहराते हैं. इस झंडोत्तोलन की कहानी में आजादी की घोषणा के गौरवशाली इतिहास को लोग हर साल वर्तमान के साथ महसूस करते हैं. जानें पूरी कहानी

यहां स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले फहराया जाता है तिरंगा.

By

Published : Aug 14, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:55 AM IST

पूर्णिया: स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए जब देश के लोग 15 अगस्त की सुबह का इंतजार करते हैं. तब देश में दो ऐसी जगह है, जहां 14 अगस्त को ही झंडा फहराया जाता है. पहला बाघा बॉर्डर, और दूसरा बिहार का पूर्णिया. यहां के लोगों ने 14 अगस्त की रात ठीक 12 बजकर एक मिनट पर रात के अंधेरे में आन, बान और शान से तिंरगा फहराया. ये परंपरा पिछले 72 सालों से आज भी जारी है.

देखें वीडियो.

झंडा चौक पर फहराया तिरंगा

सभी लोगों ने बगैर किसी देरी के भट्टा बाजार स्थित चौक पर ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर झंडा फहरा दिया और तभी से इस चौक को झंडा चौक के नाम से पुकारा जाने लगा.

पूरे जिले ने सुना जन गण मन...
आजादी के उस दौर को याद करते हुए स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पोते विपुल कुमार सिंह बताते हैं कि इस ऐतिहासिक झंडा चौक पर तब पंच लाइट की रौशनी में गूंजते राष्ट्रगान की आवाज समूचे पूर्णिया ने सुनी थी. वे बताते हैं कि इस ऐतिहासिक झंडा चौक पर सन 1947 के बाद कई सालों तक स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह ने ही तिरंगा फहराया.

अधिकारी भी करते हैं शिरकत
इसके बाद पूर्णिया के पहले मुखिया सुदेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार साह और कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवियों ने भी इस ऐतिहासिक झंडा चौक से झंडोत्तोलन कर खुद को स्वर्णिम पल का साक्षी बनाया. वहीं, बीते कुछ सालों से रामेश्वर प्रसाद सिंह के बेटे विपुल कुमार सिंह इस ऐतिहासिक झंडा चौक पर झंडोत्तोलन करते आ रहे हैं.

पढ़ें: लाल किले पर 15 अगस्त का मुख्य समारोह, किले में तब्दील हुई राजधानी दिल्ली

रात 11 बजे से जुटने लगते हैं लोग
झंडा चौक हर साल 14 अगस्त की रात 11 बजे से ही लोग जुटने लगते हैं और सब मिलजुलकर ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर तिरंगा फहराते हैं. इस झंडोत्तोलन की कहानी में आजादी की घोषणा के गौरवशाली इतिहास को लोग हर साल वर्तमान के साथ महसूस करते हैं.

झंडोत्तोलन को लेकर लोगों में खासा उत्साह
वहीं, आज रात ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर विपुल के पारिवारिक सदस्यों के साथ ही पूरा शहर एक बार फिर बड़ी ही बेसब्री से इस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रहा है. इस बार झंडा चौक स्थल पर कई चीजें बदल गई हैं. महापौर के सहयोग से ऐतिहासिक स्थल के चारों ओर लगाए गए स्टील के बेड़े स्थल की सुंदरता में चार-चांद लगा रहे हैं.

तेज हो रही राजकीय सम्मान की मांग
इस ऐतिहासिक स्थल को राजकीय सम्मान दिए जाने के स्वर भी तेज होने लगे हैं. लिहाजा जिले के लोगों को अब बड़ी ही बेसब्री से झंडा चौक को सरकार की ओर से राजकीय सम्मान दिए जाने का इंतजार है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details