रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में राज्य स्थापना दिवस के मोके पर रविवार को छत्तीसगढ़ सेवा समिति और क्रांति सेना ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा का कार्यक्रम रखा. जिसके बाद छत्तीसगढ़ सेवा समिति और क्रांति सेना ने पांच हजार दीये जलाए.
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के संयोजक धनुक छत्तीसगढ़िया ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को देखते हुए डब्ल्यूआरएस कॉलोनी (WRS Colony) में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की पूजा का कार्यक्रम रखा गया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ सेवा समिति और क्रांति सेना ने पांच हजार दीये जलाकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया.
पिछले तीन साल से रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आयोजना की बजाय समिति ने दिए जलाकर स्थापना दिवस मनाया.
तेजी से हो रहा छत्तीसगढ़ का विकास
आज से 20 साल पहले साल एक नवंबर, 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई थी. छत्तीसगढ़ देश का 26वां राज्य है. महज 20 साल में ही यह प्रदेश देश के उम्रदराज राज्यों के सामने विकास और तरक्की की चुनौती पेश कर रहा है.