नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए भारत की रणनीति पर एक विस्तृत बयान दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल कोविड के 60 प्रतिशत मामले पांच राज्यों, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में भारत में 92,071 नए कोविड मामले सामने आए और 1,136 मौतें दर्ज की गई. सोमवार को भारत में कुल 48 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और 79,722 लोगों की मौत हो चुकी है.
गौरतलब है कि सोमवार को भारत में दर्ज कुल सक्रिय मामलों में से 60 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश इन पांच राज्यों से आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में हुई कुल मौतों में से लगभग 53 प्रतिशत की रिपोर्ट महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से है. महाराष्ट्र में 36 प्रतिशत से अधिक मौतें (416) हुई हैं.