दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत के पांच राज्य कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित : हर्षवर्धन - five states in india

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं. इन राज्यों से कुछ 60 प्रतिशत मामले सामने आए हैं.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर

By

Published : Sep 14, 2020, 9:48 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए भारत की रणनीति पर एक विस्तृत बयान दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल कोविड के 60 प्रतिशत मामले पांच राज्यों, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं.

पिछले 24 घंटों में भारत में 92,071 नए कोविड मामले सामने आए और 1,136 मौतें दर्ज की गई. सोमवार को भारत में कुल 48 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और 79,722 लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि सोमवार को भारत में दर्ज कुल सक्रिय मामलों में से 60 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश इन पांच राज्यों से आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में हुई कुल मौतों में से लगभग 53 प्रतिशत की रिपोर्ट महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से है. महाराष्ट्र में 36 प्रतिशत से अधिक मौतें (416) हुई हैं.

आंकड़ों ने खुलासा किया कि महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या 740,061 है जबकि वहां 290,716 सक्रिय मामले हैं. कर्नाटक में 99,222 सक्रिय मामले हैं और 352,958 मरीज ठीक हुए हैं. आंध्र प्रदेश में 95,072 सक्रिय मामले हैं और 467,139 ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़ें - राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हरिवंश, मनोज झा को ध्वनि मत से हराया

उत्तर प्रदेश में जहां 68,122 सक्रिय मामले हैं. वहीं 239,485 मामलों में लोग ठीक हुए हैं. तमिलनाडु में 47,012 सक्रिय मामले हैं, वहीं 447,366 लोग ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 77,512 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या पर 37,80,107 हो गई है यानि ठीक होने की दर 78.00 प्रतिशत है. वर्तमान में भारत में कुल सक्रिय मामले 9,86,598 हैं.

आपको बता दें कि सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ और कोविड-19 को लेकर पूरी सावधानी बरती गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details